6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत लॉटरी टिकट से खुली महिला की किस्मत, जीते 17 करोड़

एक महिला ने जब लॉटरी का टिकट खरीदा, तो उसने सोचा भी नहीं होगा कि उसकी किस्मत ही बदल जाएगी। क्या हुआ उस महिला के साथ? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Feb 22, 2025

Kelly Lindsay

Kelly Lindsay

इंसान की किस्मत कब पलट जाए और उसका दरवाज़ा खुल जाए, इस बात का कोई भरोसा नहीं है। किसी को यह पता नहीं होता कि कब उसकी ज़िंदगी में कुछ बेहतरीन हो जाए और उसका जीवन इतना अच्छा हो जाए, जितना उसने कभी सोचा भी न हो। ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ जो लॉटरी (Lottery) का टिकट खरीदने खरीदने गई, लेकिन इस दौरान एक ऐसी गड़बड़ हो गई जिससे उस महिला की ज़िंदगी ही बदल गई।

लॉटरी टिकट खरीदा तो दुकानदार ने दिया गलत कूपन

अमेरिका (United States Of America) के वर्जीनिया (Virginia) राज्य के कैरलटन (Carrollton) शहर की निवासी कैली लिंडसे (Kelly Lindsay) एक लोकल दुकान से लॉटरी का टिकट खरीदने गई थी, लेकिन उस दौरान दुकानदार से गलती हो गई। कैली ने दुकानदार से एक खास स्क्रैच-ऑफ टिकट की मांग की थी, लेकिन दुकानदार से गलती हो गई और उसने कैली को मनी ब्लिट्ज स्क्रैच-ऑफ टिकट दे दिया।

यह भी पढ़ें- बस की हुई ट्रक से भीषण टक्कर, ब्राज़ील में 12 छात्रों की हुई मौत

किस्मत चमकी, जीता जैकपॉट

कैली ने दुकान की पार्किंग में जब अपने मनी ब्लिट्ज स्क्रैच-ऑफ टिकट को स्क्रैच किया, तो उसे अपनी आँखों पर भरोसा नहीं हुआ। उसकी किस्मत चमक गई और उसने 2 मिलियन डॉलर्स का जैकपॉट जीत लिया। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू 17.3 करोड़ रुपये है। पहले गलत टिकट मिलने पर कैली नाराज़ हो गई थी, लेकिन जैकपॉट जीतते ही उसकी सारी नाराज़गी दूर गई और वह ख़ुशी से झूम उठी।

कैली को कितनी राशि मिली?

कैली पास 30 सालों तक वार्षिक भुगतान में पूरे 2 मिलियन डॉलर्स की इनामी राशि लेने या फिर टैक्स से पहले एक साथ ही 12,50,000 डॉलर्स लेने का ऑप्शन था। उसने दूसरा ऑप्शन चुना और एक साथ ही इनामी राशि ली, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 10.8 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में गोलीबारी में 3 लोगों की मौत, गन वॉयलेंस नहीं हो रहा कम