
Kelly Lindsay
इंसान की किस्मत कब पलट जाए और उसका दरवाज़ा खुल जाए, इस बात का कोई भरोसा नहीं है। किसी को यह पता नहीं होता कि कब उसकी ज़िंदगी में कुछ बेहतरीन हो जाए और उसका जीवन इतना अच्छा हो जाए, जितना उसने कभी सोचा भी न हो। ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ जो लॉटरी (Lottery) का टिकट खरीदने खरीदने गई, लेकिन इस दौरान एक ऐसी गड़बड़ हो गई जिससे उस महिला की ज़िंदगी ही बदल गई।
अमेरिका (United States Of America) के वर्जीनिया (Virginia) राज्य के कैरलटन (Carrollton) शहर की निवासी कैली लिंडसे (Kelly Lindsay) एक लोकल दुकान से लॉटरी का टिकट खरीदने गई थी, लेकिन उस दौरान दुकानदार से गलती हो गई। कैली ने दुकानदार से एक खास स्क्रैच-ऑफ टिकट की मांग की थी, लेकिन दुकानदार से गलती हो गई और उसने कैली को मनी ब्लिट्ज स्क्रैच-ऑफ टिकट दे दिया।
यह भी पढ़ें- बस की हुई ट्रक से भीषण टक्कर, ब्राज़ील में 12 छात्रों की हुई मौत
कैली ने दुकान की पार्किंग में जब अपने मनी ब्लिट्ज स्क्रैच-ऑफ टिकट को स्क्रैच किया, तो उसे अपनी आँखों पर भरोसा नहीं हुआ। उसकी किस्मत चमक गई और उसने 2 मिलियन डॉलर्स का जैकपॉट जीत लिया। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू 17.3 करोड़ रुपये है। पहले गलत टिकट मिलने पर कैली नाराज़ हो गई थी, लेकिन जैकपॉट जीतते ही उसकी सारी नाराज़गी दूर गई और वह ख़ुशी से झूम उठी।
कैली पास 30 सालों तक वार्षिक भुगतान में पूरे 2 मिलियन डॉलर्स की इनामी राशि लेने या फिर टैक्स से पहले एक साथ ही 12,50,000 डॉलर्स लेने का ऑप्शन था। उसने दूसरा ऑप्शन चुना और एक साथ ही इनामी राशि ली, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 10.8 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में गोलीबारी में 3 लोगों की मौत, गन वॉयलेंस नहीं हो रहा कम
Updated on:
22 Feb 2025 03:56 pm
Published on:
22 Feb 2025 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
