
साल 2020 के बाद से अपनी संपत्ति में दो गुना का इजाफा करने वाले 5 सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट सामने आई है। इसमें टेस्ला के मालिक एलेन मस्क का भी नाम शामिल है। दरअसल, ऑक्सफैम नाम के एक ब्रिटिश चैरीटेबल फाउंडेशन ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिनमें इन दुनिया के सबसे पांच अमीर शख्स की संपत्ति का खुलासा किया है। एक रिपोर्ट में राष्ट्रों से टैक्स पॉलिसी पर ज्यादा अमीरी के प्रभावों का विरोध करने की अपील करते हुए कहा गया है कि 14 मिलियन डॉलर प्रति घंटे की दर से, दुनिया के सबसे अमीर लोगों ने अपना भाग्य दोगुना कर लिया है, जबकि दुनिया भर में लगभग पांच अरब लोग इस दौरान गरीब हो गए हैं।
बर्नार्ड अरनॉल्ट
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, 74 वर्षीय बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 201 बिलियन डॉलर है। ये लग्जरी सामान के मोएट हेनेसी लुई वुइटन LVMH और लुई वुइटन, डायर, बुलगारी, सेफोरा और गिवेंची जैसे ब्रांडों के मालिक हैं।
पांचवें पर फेसबुक के मालिक
इस लिस्ट में सबसे आखिरी यानी पांचवे नंबर पर मेटा प्लेटफ़ॉर्म के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग का नाम आता है। इन्होंने साल 2004 में 19 साल की उम्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की शुरुआत की थी। 39 वर्षीय मार्क जुकरबर्ग की कुल नेटवर्थ 125.3 बिलियन डॉलर है।
Updated on:
15 Jan 2024 07:16 pm
Published on:
15 Jan 2024 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
