
World oldest man John Tinniswood dies at age of 112
World oldest Man: विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जॉन टिनिसवुड का 112 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से मंगलवार को बयान जारी कर बताया गया कि जॉन टिनिसवुड (John Tinniswood) की 25 नवंबर, 2024 को इंग्लैंड के साउथपोर्ट में एक ओल्ड एज केयर होम में निधन हो गया। उनके परिवार ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) को बताया कि अपने निधन से पहले तक वह म्युजिक और डांस का लुत्फ उठा रहे थे। अगस्त 1912 को जन्मे टिनिसवुड ने वेनेजुएला के 114 वर्षीय जुआन विसेंट पेरेज की मृत्यु के बाद अप्रैल 2024 से दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, वह अपनी दीर्घायु को 'ईश्वर की कृपा' बताते थे।
टिन्निसवुड के परिवार में उनकी बेटी सुसान, चार पोते-पोतियां हैं। वो 3 बच्चों के परदादा थे। टिन्निसवुड की शादी 1942 में हुई थी। वे अपनी पत्नी से एक डांस पार्टी में मिले थे। 1986 में उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। टिन्निसवुड ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद केयर होम में काफी स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं । वे समाचार के लिए रेडियो सुनते हैं, बिना किसी की मदद के बिस्तर से उठते हैं और अपने वित्तीय मामलों का प्रबंधन खुद करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनके आहार में एकमात्र नियमित भोजन हर शुक्रवार को मछली और चिप्स खाना था।
उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि “मैं वही खाता हूँ जो वे मुझे देते हैं और बाकी सभी भी यही करते हैं। मेरा कोई विशेष आहार नहीं है।" GWR के मुताबिक वे एक बुद्धिमान, निर्णायक, साहसी, किसी भी संकट में शांत रहने वाले, गणित में प्रतिभाशाली और एक अच्छे वक्ता थे। उन्होंने रॉयल मेल में नौकरी करने से पहले द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रॉयल आर्मी पेस कॉर्प्स में सेवा की। 1972 में सेवानिवृत्त होने से पहले उन्होंने तेल और गैस की दिग्गज कंपनियों बीपी और शेल के लिए एकाउंटेंट के रूप में भी काम किया।
Updated on:
27 Nov 2024 02:51 pm
Published on:
27 Nov 2024 02:49 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
