8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जो जिंदा बचेगा वो भी मौत मांगेगा’…तीसरे विश्व युद्ध को लेकर बिशप ने की डरा देने वाली भविष्यवाणी

Third World War: इराकी मूल के असीरियन आस्ट्रेलियाई बिशप मार मैरी इमैनुएल (Mar Mari Emmanuel) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। इसी साल अप्रैल महीने में इन बिशप पर जानलेवा हमला हुआ था, उनके सिर और छाती पर धारदार हथियार से वार किए गए थे।

2 min read
Google source verification
Australia Bishop Mar Mari Emmanuel Prediction of third World War

Australia Bishop Mar Mari Emmanuel Prediction of third World War

Third World War: तीसरे विश्व युद्ध की आहट से पूरी दुनिया डरी हुई है। दुनिया के कई नेता ये कह रहे हैं कि थर्ड वर्ल्ड वॉर की शुरुआत हो चुकी है, तो कई नेता इसे खारिज करते हैं। थर्ड वर्ल्ड वॉर की भविष्यवाणी वैसे तो नास्त्रेदमस, बाबा वेंगा (Baba Vanga) जैसे कई प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं ने की है तो अब एक बिशप ने भी तीसरे विश्व युद्ध की भविश्यवाणी की है सिर्फ इतना ही नहीं इस बिशप ने अपनी भविष्यवाणी में ये भी दावा किया है कि ये युद्ध इतिहास का सबसे खतरनाक युद्ध होगा और ये विनाशकारी होगा कि इसमें लगभग सभी लोग मारे जाएंगे और जो बचेंगे वो अपने लिए मौत मांगेंगे।

X पर वीडियो पोस्ट कर की भविष्यवाणी

अंतर्राष्ट्रीय अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध बिशपमार मैरी इमैनुएल (Mar Mari Emmanuel) ने भविष्यवाणी की है कि तीसरे विश्व युद्ध के कारण एक तिहाई आबादी नष्ट हो जाएगी क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) के लाल बटन दबाने की आशंका बढ़ रही है। सिडनी के इस बिशप मार मैरी ने X पर इस भविष्यवाणी का एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने इस पोस्ट में कहा है कि “ईश्वर के इस आदमी को दुनिया का भविष्य उज्ज्वल नहीं लगता। ये मानवता के लिए अब तक का सबसे 'विनाशकारी' समय होगा।”

अपने वीडियो संदेश में बिशप ने कहा "तीसरे विश्व युद्ध के परमाणु हथियारों के कारण एक तिहाई आबादी नष्ट हो जाएगी। बाकी दो तिहाई लोग जो बचेंगे, वो अपने लिए मौत मांगेंगे क्योंकि उनके हालात ऐसे होंगे कि वे तब चाहेंगे कि वे कभी पैदा ही ना हुए होते। इस विनाशकारी युद्ध से पूरी धरती पिघल जाएगी और उसके साथ लोग भी पिघल जाएंगे। ये मानवता के लिए अब तक का सबसे विनाशकारी समय होगा।"

अमेरिका की गाइडलाइन के बाद की भविष्यवाणी

इस वीडियो में बिशप ने परमाणु हथियारों के बारे में बात की और बताया कि किस तरह उन्हें "उपयोग के लिए बनाया गया था।" उन्होंने कहा "इन हथियारों को म्यूजियम में रखने या रॉकेट के पास सेल्फी लेने के लिए नहीं बनाया गया है। ये परमाणु हथियार इस्तेमाल के लिए बनाए गए हैं।" आगे बिशप ने कहा कि ईसा मसीह ही ये फैसला लेंगे कि जनता जल्द ही हवा में रॉकेट उड़ते हुए दखेगी या नहीं।

डेली स्टार के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई बिशप एक बेहद प्रसिद्ध शख्सियत हैं। इनकी ये भविष्यवाणी ऐसे समय में सामने आई है, जब अमेरिकी संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने परमाणु हमले से बचने के लिए एक रोंगटे खड़े कर देने वाली गाइडलाइन जारी की है। 

कोल्ड वॉर के दौर की तैयारियों को दोहराते हुए इस एजेंसी की इस गाइडलाइन का सक्ष्य अमेरिकियों को परमाणु विस्फोट की भयावहता से बचाना है। इसकी के लिए एक परमाणु सिमुलेशन जारी किया गया है, जिसमें रूस द्वारा वाशिंगटन डीसी पर परमाणु बम गिराए जाने की स्थिति में मरने वालों की संख्या का भयावह विवरण दिया गया है।

ये भी पढ़ें- भारत के पास ‘पाताल के रास्ते’ का सच आया सामने, जानें क्या है रहस्य

ये भी पढे़ं- शुरू हो गया है तीसरा विश्व युद्ध, रूस-यूक्रेन युद्ध में कूद रहे हैं दूसरे देश- ज़ेलेंस्की के प्रतिद्वंदी का बड़ा दावा