14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया की 10 सबसे मज़बूत करेंसी की लिस्ट हुई जारी, जानिए रुपये का हाल

World's 10 Strongest Currencies: दुनिया की सबसे मज़बूत करेंसी की लिस्ट जारी हो गई है। आइए नज़र डालते हैं किस देश की करेंसी सबसे मज़बूत है।

less than 1 minute read
Google source verification
strongest_currencies.jpg

10 strongest currencies of world

करेंसी (Currency) यानी कि मुद्रा। दुनिया में अलग-अलग देशों में अलग-अलग करेंसी चलती है। हर करेंसी की वैल्यू भी अलग-अलग होती है। कुछ करेंसी ऐसी होती हैं जिनकी वैल्यू काफी अच्छी और मज़बूत होती है, तो कुछ करेंसी की वैल्यू कम होती है और उन्हें मज़बूत नहीं माना जाता। करेंसी की मज़बूती कई कारकों पर निर्भर करती है। इनमें आर्थिक विकास, राजनीतिक स्थिरता, ग्लोबल डिमांड, प्राकृतिक स्त्रोत जैसे कारक शामिल हैं। इन कारकों के आधार पर ही किसी भी करेंसी की मज़बूती तय होती है। हाल ही में दुनिया की 10 सबसे मज़बूत करेंसी की लिस्ट जारी की गई है। यह लिस्ट फोर्ब्स (Forbes) ने जारी की है।


दुनिया की सबसे मज़बूत करेंसी

फोर्ब्स ने हाल ही में दुनिया की 10 सबसे मज़बूत करेंसी की लिस्ट जारी की है। आइए नज़र डालते हैं किस देश की करेंसी ने इस लिस्ट में किस स्थान पर जगह बनाई है।

1. कुवैती दीनार
2. बहरीनी दीनार
3. ओमानी रियाल
4. जॉर्डनियन दिनार
5. जिब्राल्टर पाउंड
6. ब्रिटिश पाउंड
7. केमैन आइलैंड डॉलर
8. स्विस फ्रैंक
9. यूरो
10. अमेरिकी डॉलर

क्या है रुपये का हाल?

रुपये दुनिया की 10 सबसे मज़बूत करेंसी में शामिल नहीं है। टॉप 10 लिस्ट में आखिरी स्थान पर अमेरिकी डॉलर है और रुपये उससे भी काफी निचले पायदान पर है। ऐसे में रुपये के इस लिस्ट में शामिल होने में काफी समय लगने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- ईरान ने दिया पाकिस्तान को गहरा जख्म, बिना चेतावनी किया आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला