Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trending: ये कैसी फ्लाइट… शुरू होते ही डेढ़ मिनट में हो गई खत्म फिर भी लोगों में जबरदस्त क्रेज़

Trending: स्कॉटलैंड के दो द्वीपों के बीच उड़ता है ये विमान उड़ता है, इसमें सिर्फ इस विमान को डेढ़ मिनट का समय लगता है।

less than 1 minute read
Google source verification
world shortest Scottish flight

world shortest Scottish flight

Trending: एक छोटी सी स्कॉटिश उड़ान अपनी यात्रा पूरी करने में सिर्फ डेढ़ मिनट का समय लेती है। लोगनएयर की संचालित यह यह उड़ान वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे (Westray to Papa Westray flight) के ऑर्कनी द्वीपों को जोड़ती है। पापा वेस्ट्रे में कुल 70 लोग रहते हैं। हाल के वर्षों में यह एक संक्षिप्त यात्रा अनुभव की तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बन गया है। एयरलाइन ब्रिटन-नॉर्मन इस उड़ान में BN2B-26 आइलैंडर विमान का उपयोग करती है, जिसमें 10 यात्री सीटें होती हैं। आगे की पंक्ति में बैठे यात्री पायलट को काम करते हुए भी देख सकते हैं।

रनवे के जितनी पूरी उड़ान

पानी के ऊपर यह उड़ान 2.7 किमी की है जो कि एडिनबर्ग हवाई अड्डे के रनवे की लंबाई के बराबर है। कई बार, वास्तविक उड़ान का समय अक्सर एक मिनट से भी कम होता है! यहां सबसे तेज उड़ान का रेकॉर्ड 53 सेकंड का है, जिसे पायलट स्टुअर्ट लिंवकलेटर ने बनाया है। उड़ानों को किर्कवॉल के मार्गों के साथ जोड़कर एक छोटा त्रिकोण बनाया जाता है। इस उड़ान का विकल्प नाव की सवारी होगी, जिसमें लगभग 20 मिनट लगते हैं।

नक्शे के लिए स्क्रीन की जरूरत नहीं

मार्ग का नक्शा दिखाने के लिए सीट के पीछे स्क्रीन की आवश्यकता नहीं है - आप उड़ान भरने से पहले ही खिड़की से बाहर देख सकते हैं कि आप कहां उतरने वाले हैं। पहियों के जमीन से हटने के क्षण से स्टॉपवॉच चलने लगती है। अगर हवा अनुकूल है तो आप तय समय से पहले भी सफर पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- दुनिया में 73 करोड़ लोग भुखमरी के शिकार, जानें कैसे लोगों से मुंह से निवाला छीन रहे ये युद्ध

ये भी पढ़ें- अमेरिका चुनाव से पहले ईरान पर हमला करेगा इजरायल! बाइडेन और नेतन्याहू ने बनाया ये ‘मेगा प्लान’