
World Government Summit in Dubai
World Government Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, दुनिया भर में सरकारों के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने में एक महत्वपूर्ण कारक के रूप में स्वच्छ और पारदर्शी शासन के महत्व पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के गतिशील नेतृत्व को स्वीकार किया और उन्हें दूरदृष्टि और संकल्प वाला नेता बताया।
'दुनिया को एक स्मार्ट सरकार की जरूरत'
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अब दुनिया को एक स्मार्ट सरकार की जरूरत है। एक ऐसी सरकार जो टेक्नोलॉजी को सरकारी माध्यम बनाए, जो पारदर्शी हो और भ्रष्ट न हो। एक ओर जहां दुनिया आधुनिकता को अपना रही है, वहीं दूसरी ओर पिछली सदी से चली आ रही चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। चाहे खाद्य सुरक्षा हो, स्वास्थ्य सुरक्षा हो, जल सुरक्षा हो, ऊर्जा सुरक्षा हो, शिक्षा हो या समावेशी समाज का निर्माण हो, हर सरकार अपने नागरिकों के प्रति कई जिम्मेदारियों से बंधी होती है।
पीएम मोदी की ये सातवीं यूएई यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा 2015 के बाद से उनकी सातवीं यात्रा है। इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान, उनके मौजूदा संबंधों को और मजबूत करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष नेताओं के साथ व्यापक बातचीत करने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू, जानें यूएई में पीएम मोदी का आज का शेड्यूल
Updated on:
14 Feb 2024 03:02 pm
Published on:
14 Feb 2024 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
