
YouTuber Andrew Beadle famous for drag racing dies in BMW car accident
YouTuber Andrew Beadle: ड्रैग रेसिंग पर वीडियो बनाने वाले फेमस यू-ट्यूबर आंद्रे बीडल की कार एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक खबर के मुताबिक ये दुर्घटना बीती 7 अक्टूबर को न्यूयॉर्क के क्वींस में नासाउ एक्सप्रेसवे पर हुआ था। रिपोर्ट में न्यूयॉर्क पुलिस के हवाले से बताया गया है कि एक्सप्रेस वे पर य़ू-ट्यूबर तेज रफ्तार पर अपनी BMW कार चला रहा था। तेज रफ्तार पर ही उसने गाड़ी दाईं और घुमाई, वैसे ही उनका गाड़ी से नियंत्रण छूट गया और गाड़ी ने बैलेंस खो दिया। जिसके बाद गाड़ी एक पोल से तेजी से जा टकराई।
मामले की जानकारी जैसे ही इमरेंजेंसी सर्विस को लगी तुरंत उनकी टीम लगभग रात 1:12 बजे घटनास्थल पर पहुंच गए। वे बीडल को जमैका अस्पताल चिकित्सा केंद्र ले गए। जहां डॉकटर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हाईवे डिस्ट्रिक्ट का टक्कर जांच दस्ता घटना की जांच जारी रखे हुए।
आंद्रे की मौत से उनके चाहने वालों को गहरा धक्का लगा है। उनके फैंस उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आंद्रे को श्रद्धांजलि देते हुए बीडल के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें लिखा था कि आंद्रे को अब सितारों के बीच आखिरी ट्रैक मिल सकते हैं। आंद्रे का जुनूून और मेहनत छोटे-छोटे बच्चों के लिए प्रेरणादायी है।
Published on:
08 Nov 2024 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
