
26 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी को शुक्रवार को पाकिस्तान की एक जेल से रिहा कर दिया गया है। पाकिस्तान की कोर्ट ने गुरुवार को लखवी को रिहा करने का आदेश जारी किया था।
लाहौर हाइकोर्ट ने गुरुवार को पंजाब सरकार के आदेश को खारिज करते हुए कहा था कि लखवी को हिरासत में रखना गैरकानूनी है। जस्टिस मोहम्मद अनवारुल हक ने सरकार द्वारा लखवी के खिलाफ संवेदनशील रिकॉर्ड पेश करने में विफल रहने के कारण लखवी के नजरबंदी के आदेश को खारिज कर दिया।
मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने लखवी को एक-एक मिलियन के दो बॉंड जमा करने पर रिहाई का आदेश दे दिया था।
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश पर रिहा होने के बाद पंजाब सरकार ने पिछले महीने लखवी को हिरासत में ले लिया था। लखवी मुंबई पर हमले की योजना बनाने का आरोपी है। 2008 में हुए हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान के आतंक निरोधी कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में जमानत दे दी थी। लेकिन उसके तत्काल बाद ही उसे हिरासत में ले लिया गया था।
Published on:
10 Apr 2015 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
