फेसबुक के सह-संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग पत्नी प्रिसिला के साथ मिलकर एक स्कूल खोल रहे हैं। इस स्कूल में शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों को ग्रेजुएट होने तक हेल्थकेयर की सुविधा दी जाएगी।
इस स्कूल का नाम के-12 स्कूल है जिसको उन्होंने प्राइमरी स्कूल बताया है। स्कूल अगस्त 2016 तक खुल जाएगा। इसका निर्माण कैलिफॉर्निया के ईस्ट पालो आल्टो नामक जगह में किया जा रहा है।
जकरबर्ग ने कहा बताया कि एक जगह पर हेल्थकेयर और एजुकेशन को साथ लाने का मकसद बच्चों के परिजनों को सपोर्ट करना और असक्षम समुदायों के बच्चों को उनकी पूरी क्षमता तक आगे बढऩे में मदद करना है।