
घरेलू स्तर पर, फॉरेस्ट गंप की रीमेक इस फिल्म ने 14वें भी दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। बॉयकॉट के कॉल के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भारत में भले ही मिला-जुला रिस्पांस मिला और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई लेकिन फिल्म ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक अब अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। फिल्म ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
एक हफ्ते में फिल्म ने कमाए 56 करोड़ रुपए
रिलीज के एक हफ्ते में 7.5 मिलियन डॉलर (59 करोड़ रुपये) के साथ, लाल सिंह चड्ढा ने गंगूबाई काठियावाड़ी (7.47 मिलियन डॉलर), भूल भुलैया 2 (5.88 मिलियन डॉलर) और द कश्मीर फाइल्स ($ 5.7 मिलियन) को पीछे छोड़ दिया है। जबकि तुलनात्मक रूप से, लाल सिंह चड्ढा के विपरीत, इन तीन फिल्मों में से प्रत्येक भारत सुपरहिट हुई थीं। हालांकि, तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 20 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
भारत में बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह ने कमाए 55 करोड़
‘लाल सिंह चड्ढा’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म को बनाने में कथित तौर पर 180 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। फिल्म का निर्माण कोरोना महामारी से पहले शुरू हुआ था। फिल्म लगभग तीन साल से बन रही थी। इस दौरान फिल्मों की शूटिंग को कई बार रोकना और शुरू करना पड़ा था।
‘लाल सिंह चड्ढा’ इंटरनेशनल कलेक्शन
बता दें, ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस से लॉन्ग हॉलिडे का फायदा मिला। ‘लाल सिंह चड्ढा’ की वर्ल्डवाइड ग्रॉस अब 126 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की अभी और कमाई हो सकती है, बशर्ते यह चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती है। लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि उन्हें चीन में रिलीज का मौका मिलता है या नहीं।
‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन में हुई थी सुपरहिट
चीन में आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘दंगल’ की बहुत कमाई हुई थी। इसके बाद से आमिर की पॉपुलैरिटी चीन में काफी बढ़ गई है। हालांकि 2018 में आई उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ चीन में भी फ्लॉप रही थी।
Published on:
25 Aug 2022 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
