19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या की रामलीला : 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या पहुंचे भगवान श्री राम

दशहरे के मौके पर तो वैसे पूरे देश भर में रामलीला का आयोजन किया जाता है लेकिन अयोध्या नगरी में रामलीला के मंचन का अलग ही महत्व है

2 min read
Google source verification
Bharat Milap Programe Celebrated In Ayodhya

Bharat Milap Ayodhya

अयोध्या . धार्मिक नगरी अयोध्या में दो स्थानों पर चल रहे रामलीला आयोजनों में विजय दशमी के मौके पर लंकादहन और रावण वध के बाद की लीला के प्रसंग में 14 वर्ष वनवास काल काटने के बाद भगवान श्री राम वापस अयोध्या पहुंचे , जहां पर अयोध्या वासियों ने उनका स्वागत किया , वहीँ भगवान श्री राम 14 वर्षों तक वनवास का लंबा समय काटने के बाद अपने छोटे भाई भरत से मिले इस पवित्र मिलन को देख अयोध्या के नागरिकों की आँखों से आंसू निकल पड़े. राम नगरी अयोध्या में चल रहे रामलीला का के मंचन में भरत मिलाप प्रसंग के बाद अब भगवान श्री राम की राजगद्दी का प्रसंग शेष है जिसमे भगवान श्री राम को अयोध्या का राज पाट सौंपा जायेगा . यह आयोजन अयोध्या में एक उत्सव की तरह मनाया जायेगा इस से पूर्व रामलीला मंचन आयोजन में भगवान 14 वर्ष बाद वनवास के बाद तथा लंका पर विजय प्राप्त कर अहंकार व अधर्म रूपी रावण का विनाश कर मां सीता व भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या पहुंचे अयोध्या की हनुमानगढ़ी चौराहे पर भगवान राम व वर्षों पूर्व इंतजार कर रहे भाई भरत का भरत मिलाप की लीला संपन्न हुई ,अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर के पास आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे तथा भगवान श्रीराम का भव्य आरती पूजन किया गया . भरत मिलाप महोत्सव का कार्यक्रम अयोध्या के हनुमानगढ़ी चौराहे पर मोदनवाल समाज द्वारा सैकड़ों वर्षो पूर्व से परंपरागत रूप से चलता रहा है .इस कार्यक्रम में भगवान श्री राम भाई लक्ष्मण व सीता के साथ भाई भरत तथा शत्रुहन से मिलन का स्वरूप दर्शाया जाता है उसके बाद भगवान का राज्य गद्दी कर भव्य आरती किया जाता है . इस कार्यक्रम में राधेश्याम गुप्ता , नन्द लाल गुप्ता , जितेंद्र , राम बाबू , रमापति पाण्डेय , नन्द कुमार मिश्रा , धनुषधारी शुक्ला , सुरेश गुप्ता के साथ हजारो लोग मौजूद रहे .दशहरे के मौके पर तो वैसे पूरे देश भर में रामलीला का आयोजन किया जाता है लेकिन जिस नगरी से रामलीला की कथा प्रारम्भ होती है उस अयोध्या नगरी में रामलीला के मंचन का अलग ही महत्व है और यह मंचन इस नगरी में सजीव सा प्रतीत होता है .


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग