18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संकष्टी चतुर्थी, शाम को पूजा के बाद इन मंत्रों के जप से हमेशा बनी रहेगी बरकत और समृद्धि

इस दिन व्रत-उपवास और पूजा-पाठ करने से सुख-समृद्धि, ज्ञान और बुद्धि बढ़ती है

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Aug 19, 2019

sankashti chaturthi 2019

भगवान गणेश को समर्पित संकष्टी चतुर्थी का व्रत सोमवार, 19 अगस्त को रखा जाएगा। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति व पुत्र की लंबी आयु के लिए रखती हैं। इस बार गणेश चतुर्थी सोमवार के दिन पड़ रही है इसलिए इस दिन गणेश जी के साथ-साथ भगवान शंकर की पूजा का भी विशेष महत्व माना जाएगा। चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं और इस दिन व्रत-उपवास और पूजा-पाठ करने से सुख-समृद्धि, ज्ञान और बुद्धि बढ़ती है। वहीं पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार चतुर्थी के दिन 12 नाम मंत्रों का 108 बार जप करना चाहिए। आइए जानते हैं किन मंत्रों का करें जप और कैसे करें पूजा....

पढ़ें ये खबर- संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा के बाद जरूर करें इस मंत्र का जप, संतान सुख में होगी वृद्धि

1. गणेश चतुर्थी के दिन स्नान के बाद लाल कपड़े पहनें और उसके बाद सूर्य को जल चढ़ाएं। घर के मंदिर में गणेश प्रतिमा स्थापित करें। सिंदूर, दूर्वा, फूल, चावल, फल, जनेऊ, प्रसाद आदि चीजें चढ़ाएं।

2. श्री गणेशाय नम: मंत्र का जाप करते हुए पूजा करें। गणेशजी के सामने व्रत करने का संकल्प लें और पूरे दिन अन्न ग्रहण न करें। व्रत में फलाहार, पानी, दूध, फलों का रस आदि चीजों का सेवन किया जा सकता है।

ये 12 नाम मंत्र हैं- ऊँ सुमुखाय नम:, ऊँ एकदंताय नम:, ऊँ कपिलाय नम:, ऊँ गजकर्णाय नम:, ऊँ लंबोदराय नम:, ऊँ विकटाय नम:, ऊँ विघ्ननाशाय नम:, ऊँ विनायकाय नम:, ऊँ धूम्रकेतवे नम:, ऊँ गणाध्यक्षाय नम:, ऊँ भालचंद्राय नम:, ऊँ गजाननाय नम:।

4. पूजा पूरी होने के बाद सभी लोगों में प्रसाद बांटे और गणेशजी से दुख दूर करने की प्रार्थना करें।