25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan shiv pooja : पूजा में भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना नाराज़ हो जाएंगे भगवान शिव

सावन माह में आने वाले सोमवार का भी बहुत अधिक महत्व होता है

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Jul 14, 2019

sawan 2019

Sawan shiv pooja : पूजा में भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना नाराज़ हो जाएंगे भगवान शिव

सावन का पवित्र महीना ( Sawan 2019 ) आते ही शिव भक्तों में उमंग देखने को मिलती है। चारों तरफ बम बम भोले के जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र शिवमई हो जाता है। सावन भगवान शिव को बहुत प्रिय है, इसलिए इस दौरान वे धरती पर हरियाली देखने आते हैं। इस बार 17 जुलाई से सावन मास शुरू होगा और इसी दिन से सभी शिवालयों के साथ-साथ घरों में भी शिव जी की पूजा की जाएगी और शिव अभिषेक भी किये जाएंगे।

पढ़ें ये खबर - Sawan shiv abhishek : सावन माह में 22, 29, 05 और 12 इन तारीखों को जरूर करें ये काम

सावन माह में आने वाले सोमवार का भी बहुत अधिक महत्व होता है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी इसी माह में शुरू होती है, जिसमें श्रद्धालु पैदल चलकर नदी से जल भारकर भोलेनाथ को चढ़ाने जाते हैं। सभी शिव भक्त इस पावन माह में अपनी श्रद्धा अनुसार ( shiv pooja in sawan ) शिव आराधना करते हैं। कहा जाता है की इस महीने जो व्यक्ति पूरे मन से भगवान शंकर की आराधना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। क्योंकि भगवान तो अपने भक्तों के सच्चे भाव से प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन एक बात ध्यान रखें की भगवान शिव जितना जल्दी प्रसन्न होते हैं, वे यदि नाराज़ हो जाएं तो व्यक्ति का विनाश भी कर देते हैं। जी हां, इसलिए भगवान शिव को कुछ चीज़ें कभी भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए। इससे आपकी पूजा पूरी नहीं मानी जाती है। आइए जानते हैं कौन सी चीज़ें चढ़ाना चाहिए, कौन सी नहीं...

भगवान शिव को बहुत प्रिय है ये चीज़ें

- भांग

भूलकर भी न चढ़ाएं शिव जी को ये चीज़ें

- केतकी के फूल