
अयोध्या . मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या और जुड़वा शहर फैजाबाद में नंदलाल बाल गोपाल भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ बीते सप्ताह मनाया गया . अयोध्या फैजाबाद दोनों शहरों में सैकड़ों स्थानों पर भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की लीलाओं का का प्रदर्शन और भव्य झांकियों का आयोजन किया गया .पूरे सप्ताह दोनों शहरों में जन्माष्टमी के पर्व को लेकर उत्सव का दौर चलता रहा .वही भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के 6 दिन बाद परंपरागत रुप से अयोध्या फैजाबाद दोनों शहरों में जगह जगह पर छ्ठ्योत्सव का पर्व मनाया गया . इस मौके पर नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं को पवित्र सरयू के जल में विसर्जित करने के लिए विसर्जन जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु शामिल हुए . विसर्जन जुलुस में शामिल लोगों की सुर्स्कः को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में भगवान् श्री कृष्ण की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया .
छ्ठ्योत्सव पर्व के बाद भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमाओं का सरयू जल में हुआ विसर्जन
धार्मिक नगरी अयोध्या और जुड़वा शहर फैज़ाबाद में सोमवार को दर्जनभर से अधिक भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं का पवित्र सरयू नदी के जल में विसर्जन किया गया . इस दौरान नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी . जगह जगह पर इस शोभायात्रा का स्वागत किया गया और भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया . वही DJ की धुन पर भगवान श्री कृष्ण के भक्त थिरकते हुए नजर आए . सुबह से ही शुरू हुए जुलूस का क्रम शाम तक चलता रहा और अबीर गुलाल उड़ाते हुए भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाते हुए परंपरागत रुप से भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के इस पर्व को मनाया गया .भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही साल 2017के कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का समापन हुआ . इस पूरे सप्ताह इस आयोजन को लेकर भगवान राम की नगरी अयोध्या और नवाबी शहर फैजाबाद में उत्सव जैसा नजारा रहा और आनंद में लोग झूमते रहे .
Published on:
21 Aug 2017 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
