6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WWE: आखिरकार मिस्टीरियो फैमिली ने Veer Mahan से ले ही लिया बदला, डोमनिक की उल्टी गिनती शुरू

इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) बहुत ही ज्यादा शानदार रही। भारतीय रेसलर वीर महान उर्फ रिंकू सिंह पर मिस्टीरियो फैमिली भारी पड़ी। दोनों ने वीर महान के ऊपर अटैक कर, 11 अप्रैल को हुई डोमनिक मिस्टीरियो की हार का बदला ले लिया है।

2 min read
Google source verification
Veer Mahan

Veer Mahan in WWE

WWE Monday Night Raw: डब्ल्यूडब्ल्यूई यानी कि वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) की इस हफ्ते की शुरूआत काफी ज्यादा जोरदार तरीके से हुई है। मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) इवेंट बहुत ही ज्यादा खास रहा, इस दौरान हमें काफी बड़े मैच देखने के मिले। लेकिन इस रॉ एपिसोड में मिस्टीरियो फैमिली ने भारतीय रेसलर वीर महान (Veer Mahan) को धूल चाटते हुए चारो खाने चित कर दिया है, दोनो WWE Superstar रे और डोमनिक मिस्टीरियो, वीर महान पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए

यह भी पढ़ें -Veer Mahan जिसनें WWE में मचा दिया है कोहराम, क्या बनेंगे भारत के तीसरे WWE चैंपियन

Veer Mahan ने अटैक करने का कारण बताया

इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw this Week) में वीर महान का कोई मैच तो नहीं हुआ, लेकिन वह डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम (WWE Hall of fame) जेरी द किंग लॉलर (Jerry the king Lawler) के कोर्ट सेगमेंट में वीर महान गेस्ट थे। इस इंटरव्यू के दौरान लॉलर ने वीर महान से उनकी कामयाबी पर सवाल पूछा, पर वीर ने कोई जबाब नही दिया। इसके बाद लॉलर ने सवाल पलटते हुए वीर महान से पूछा कि आखिर उन्होंने मिस्टीरियो फैमिली पर अटैक क्यों किया? वीर ने इस सवाल का भी कोई जबाब नही दिया।

फिर किंग लॉलर ने मजाकिया तौर पर वीर से कहा कि मिस्टीरियो फैमिली उनका मजाक बनाती हैं, यहां पर Veer Mahan के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने गुस्से भरे स्वर में कहा "मैं यहां मजाक करने के लिए नहीं हूं। रे मिस्टीरियो एक लैजेंड हैं, लेकिन वो इस समय अपने बेटे डॉमिनिक के बारे में चिंता करने में ज्यादा बिजी हैं। रे मिस्टीरियो काफी कमजोर हो गए हैं और इसी वजह से मैं इन दोनों के ऊपर अटैक कर रहा हूं।"

Mysterio Family ने लिया Veer Mahan से बदला

लॉलर के साथ इंटरव्यू में वीर ने माइक को हाथ से झटक दिया फिर उन्होंने लॉलर से पूछा कि क्या वो डर रहे हैं ? इस समय लॉलर डरे हुए दिखाई दिए, वीर महान लॉलर पर अटैक करने की योजना बना ही रहे थे कि इसी समय मिस्टीरियो फैमिली ने एंट्री दे मारी। इसके बाद वीर महान ने रिंग के बाहर जाकर रे और डोमनिक पर अटैक करना शुरू कर दिया

झड़प में वीर महान ने रे मिस्टीरियो को हवा में उठाया और डॉमिनिक को किक दे मारी। उन्होंने इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स को रिंग के अंदर भेजा। इस झड़प में लग रहा था कि आज तो वीर महान बाप-बेटे की खटिया खड़ी कर देंगे। लेकिन ऐसा नही हुआ, दोनों ने वापसी करते हुए जबरदस्त ड्रॉपकिक वीर को लगाई। इसके बाद वीर महान को पिता और पुत्र की जोड़ी ने रिंग में एंट्री नहीं करने दी

डोमनिक की उल्टी गिनती शुरू

मिस्टीरियो फैमिली की झड़प के बाद वीर महान बहुत गुस्से में दिखे, उन्होंने कहा 'बहुत हुआ तुम्हारा, अब तुम्हारा समय आ गया है' बता दें कि पिछले महीने 11 अप्रैल को हुए रॉ एपिसोड में वीर महान ने डोमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) की बुरी हालत कर दी थी। उन्होंने पहले तो मिलीयन डॉलर आर्म मारकर मैच खत्म किया, फिर उसके बाद उन्होंने सर्विकल क्लिच से डोमनिक को बेसुध कर दिया था। इस झड़प के बाद डोमनिक की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, अब देखना होगा वीर महान का अगला कदम क्या होता है?

यह भी पढ़ें -4 WWE Superstar जिन्होंने Undertaker को दी है मात