9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भारतीय सुपरस्टार्स ने 2 रेसलर्स को WWE रिंग में किया ‘अधमरा’, मेन इवेंट में मचा कोहराम!

WWE का स्मैकाडउन शो इस बार बहुत शानदार रहा। सभी सुपरस्टार्स ने अपना दम दिखाया और स्टोरी को बिल्ड किया। रोमन रेंस इस बार नजर नहीं आए। अगले हफ्ते के लिए कुछ बड़े ऐलान कंपनी द्वारा कर दिए गए है। इस बार शो का मेन इवेंट भी अच्छा रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
wwe smackdown result 15 july 2022 roman reigns jinder mahal

फोटो क्रेडिट- WWE

WWE स्मैकडाउन शो अच्छा रहा। फैंस को यहां पर बहुत कुछ देखने को मिला। कुछ अच्छे मैच और सरप्राइज भी देखने को मिले। कंपनी का अगला इवेंट समरस्लैम होगा और इसे लेकर बिल्डअप हुआ। कुछ मैचों का ऐलान भी किया गया है और इस वजह से शो हिट रहा। स्मैकडाउन के सभी सुपरस्टार्स ने इस बार अच्छा काम किया। सभी ने शो को मजबूत बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दिया। आइए आपको बताते हैं कि इस बार शो में क्या-क्या खास देखने को मिला।

1) इस बार शो की शुरूआत पैट मकेफी ने की। उन्होंने कॉर्बिन के साथ समरस्लैम में होने वाले मैच पर अपनी बात रखी। इस दौरान बड़ी स्क्रीन पर कॉर्बिन भी नजर आए।

2) लिव मॉर्गन और नटालिया के बीच शानदार चैंपियनशिप कंटेंडर मैच हुआ । लिव मॉर्गन ने जीत हासिल कर ली।

3) न्यू डे ने वाइकिंग रेडर्स की बेइज्जती की। इसके बाद रेडर्स आ गए। वाइकिंग रेडर्स पर पीछे से जिंदर महल और शैंकी ने हमला कर दिया। रेडर्स की दोनों ने हालत खराब कर दी। सभी बाद मेंं डांस करते हुए नजर आए। खासतौर पर शैंकी और न्यू डे।

4) मैकइंटायर और रिज हालैंड के बीच मैच हुआ। मैकइंटायर की जीत हुई।

यह भी पढ़ें- 'विराट कोहली को बाहर करो, वो कौन है जो भारतीय क्रिकेट और फैंस के साथ लूडो खेल रहा है'

5) थ्योरी और मैडकैप मॉस के बीच मैच हुआ। डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए मॉस की जीत हुई।

6) जिमी उसो और एंजलो डकिंस का मैच मेन इवेंट में हुआ। जिमी उसो की इस बार हार हो गई।