
फोटो क्रेडिट- WWE
WWE स्मैकडाउन शो अच्छा रहा। फैंस को यहां पर बहुत कुछ देखने को मिला। कुछ अच्छे मैच और सरप्राइज भी देखने को मिले। कंपनी का अगला इवेंट समरस्लैम होगा और इसे लेकर बिल्डअप हुआ। कुछ मैचों का ऐलान भी किया गया है और इस वजह से शो हिट रहा। स्मैकडाउन के सभी सुपरस्टार्स ने इस बार अच्छा काम किया। सभी ने शो को मजबूत बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दिया। आइए आपको बताते हैं कि इस बार शो में क्या-क्या खास देखने को मिला।
1) इस बार शो की शुरूआत पैट मकेफी ने की। उन्होंने कॉर्बिन के साथ समरस्लैम में होने वाले मैच पर अपनी बात रखी। इस दौरान बड़ी स्क्रीन पर कॉर्बिन भी नजर आए।
2) लिव मॉर्गन और नटालिया के बीच शानदार चैंपियनशिप कंटेंडर मैच हुआ । लिव मॉर्गन ने जीत हासिल कर ली।
3) न्यू डे ने वाइकिंग रेडर्स की बेइज्जती की। इसके बाद रेडर्स आ गए। वाइकिंग रेडर्स पर पीछे से जिंदर महल और शैंकी ने हमला कर दिया। रेडर्स की दोनों ने हालत खराब कर दी। सभी बाद मेंं डांस करते हुए नजर आए। खासतौर पर शैंकी और न्यू डे।
4) मैकइंटायर और रिज हालैंड के बीच मैच हुआ। मैकइंटायर की जीत हुई।
यह भी पढ़ें- 'विराट कोहली को बाहर करो, वो कौन है जो भारतीय क्रिकेट और फैंस के साथ लूडो खेल रहा है'
5) थ्योरी और मैडकैप मॉस के बीच मैच हुआ। डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए मॉस की जीत हुई।
6) जिमी उसो और एंजलो डकिंस का मैच मेन इवेंट में हुआ। जिमी उसो की इस बार हार हो गई।
Published on:
16 Jul 2022 07:57 am
बड़ी खबरें
View AllWWE
खेल
ट्रेंडिंग
