
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना लंबे समय से रेस्लिंग रिंग से बाहर है। सीना को आखिरी बार समरस्लैम 2021 में देखा गया था। जहां उन्हें रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हरा दिया था। यह सीना का आखिरी मुक़ाबला था क्योंकि इसे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि अगर वे हारे तो डबल्यूडबल्यूई छोड़ देंगे। अब एक बार फिर सीना की वापसी के कयास लगाए का रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं सीना के उस मैच के बारे में जिसमें उन्होंने रोमन रेंस की मदद से सैथ रॉलिंस को बुरी तरह हराया था।
यह बात है 2014 के TLC (टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच) की। सैथ रॉलिंस और जॉन सीना के बीच यह मुक़ाबला WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुआ था। इस शानदार मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे की जमकर कुटाई की थी। मैच की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन फिर रॉलिंस के साथी जो मर्करी और जेमी नोबल ने सीना को डिसट्रैक्ट करना चालू किया। जिसके बाद रॉलिंस सीना पर भारी पड़े और उन्हें कई स्लैम मारे।
यह भी पढ़ें - WWE के 5 बड़े सुपरस्टार जो स्पीयर मारते हैं और कर देते है विरोधी रेसलर का काम तमाम
इसी बीच जब रॉलिंस टेबल को रिंग में सेट कर रहे थे तब सीना ने उनपर पलट वार किया और उन्हें कंधे पर उठा लिया। सीना रॉलिंस को पावरबम्प मारने वाले थे लेकिन तभी जो मर्करी और जेमी नोबल ने आकार सीना पर हमला कर दिया। इसके बाद एक बार फिर रॉलिंस ने मैच में पकड़ बना ली और सीना पर कई हमले किए।
इसी बीच जो मर्करी और जेमी नोबल एक बार फिर रिंग में आए और सीना पर हमला करने लगे। तभी उन्होंने नोबल-मर्करी को एक साथ उठाकर टेबल के ऊपर AA दे दिया। इसके बाद सीना ने पहले जेमी नोबल को एंट्रैंस रैंप पर सुपलेक्स दिया और उसके बाद रिंगसाइड एरिया के पास एटिट्यूड एडजस्टमेंट दे दिया।
इसके बाद सैथ रॉलिंस और सीना ने एक दूसरे से फाइट शुरू कर की और दोनों एंप्रन पर एक साथ रिंग के बाहर पड़े टेबल पर जा गिरे और रेफरी ने मैच ने रिंग बैल बजा दी। इसके बाद एक रेफरी ने सीना को विजेता बताया, तो दूसरे ने रॉलिंस को और अंत में रेफरी ने मैच को दोबारा शुरू कराया गया।
अब मैच शुरू होते ही बिग शो ने एंट्री मारी और सीना पर जमकर अटैक किए। वो उन्हें चोकस्लैम देने वाले थे। उसी वक्त रोमन रेंस ने एंट्री मारी। रोमन रेंस ने आते बिग शो पर अटैक शुरू किया, उन्हें पहले सुपरमैन पंच दिया और फिर टेबल पर स्पीयर देते हुए उन्हें चित कर दिया।
यह भी पढ़ें - वीर महान की WWE में कहानी लगभग खत्म, ट्रिपल एच ने कंपनी से निकालने का बनाया प्लान!
इसके बाद सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस से रोमन रेंस पर अटैक करना चाहा, लेकिन रोमन रेंस ने पलट वार करते हुए उन्हें सुपरमैन पंच लगा दिया। इसके बाद सीना ने रॉलिंस को एए मारा और मैच खत्म कर दिया।
Updated on:
27 Dec 2022 11:08 am
Published on:
27 Dec 2022 10:19 am
बड़ी खबरें
View AllWWE
खेल
ट्रेंडिंग
