
Devara Review In Hindi
Devara Movie Review: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा' कल यानी 27 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में धमदार कलेक्शन करेगी ये साफ नजर आ रहा है। फिल्म का बज देखने लायक हैं। फैंस जिस दिन का इंतजार कर रहे थे वो दिन आ गया है। फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म में सैफ अली खान विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अब अगर आप फिल्म देखने के प्लान बना रहे हैं तो पहले इसका रिव्यू पढ़ लें।
जूनियर एनटीआर की 'देवरा' में मुख्य भूमिका में रहेंगे। वहीं उनके साथ बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। जाह्नवी 'देवरा' से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी साउथ डेब्यू फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को कोरतला शिवा ने डायरेक्ट किया है। पहली बार जाह्नवी और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को फैंस बड़े पर्दे पर देखेंगे। इससे पहले फिल्म के गाने और ट्रेलर को दोनों के फैंस ने बखूबी प्यार दिया है। अब कहा जा रहा है कि फिल्म को भी अच्छा और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल सकता है। ‘देवरा’ की रिलीज से 24 घंटे पहले ही फिल्म क्रिटिक्स उमैर संधू ने अपना रिव्यू दिया है। उमैर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म को लेकर लिखा, जूनियर एनटीआर छा गए हैं। हर सीन में वो शानदार लग रहे हैं। सैफ अली खान ने पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। स्क्रीन पर सैफ काफी अच्छे दिख रहे हैं। सैफ के एक्शन सीन्स फिल्म में देखने लायक है। फिल्म की कहानी की बात करें तो वह एवरेज है। लेकिन फिल्म आखिर तक आपको सीट से बांध कर रखेगी। ये मांस एंटरटेनमेंट फिल्म है।
फिल्म ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर का डबल रोल होगा। 'देवरा' को फिल्म में भगवान की तरह दिखाया गया है। फिल्म में सैफ ने विलेन भैरा का रोल प्ले किया है। भैरा और 'देवरा' के बीच में समुद्र को लेकर लड़ाई होती है। फिल्म में दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसकी छोटी सी झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली है।
Published on:
26 Sept 2024 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
