5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore Road Accident: 7 शवों की होती रही दुर्दशा, मदद के बहाने मृतकों का सामान चोरी, न मोबाइल मिला ना पर्स

Indore Road Accident Update: घाटा बिल्लौद के समीप गुना के 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। कार में फंसे शवों को बचाने आए कुछ लोगों का अमानवीय चेहरा सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Inodre Accident

इंदौर सड़क हादसे में परिजनों को नहीं मिले मोबाइल, पर्स.

Indore road Accident Case: घाटा बिल्लौद के समीप गुना के 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। कार में फंसे शवों को बचाने आए कुछ लोगों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस के आने के पहले चोर अपना काम कर चुके थे। परिचित कैलाश रावत निवासी गुना ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद एसआई दिनेश ने उन्हें जानकारी दी थी।

थाने पहुंचे तो पता चला बेटमा सरकारी हॉस्पिटल के मुर्दा घर में शव रखे है। वहां पहुंचे तो दृश्य देख मन दुखी हुआ। नर्मदीदेवी का शव स्ट्रेचर पर रखा था। दो शव उनके दाहिने तरफ, तीन बाएं, तो उनके सिरहाने तरफ जमीन पर 2 लाश पड़ी थी। वहां पुलिस वाले शवों की पहचान कराने लाए थे। खून से लथपथ शव फर्श पर पड़े थे। उनके लिए वहां स्ट्रेचर तक की व्यवस्था नहीं थी। अपनों को इस हाल में देख मन कुंठित हो गया।

फिर पुलिसकर्मी ने कहा आप घटनास्थल देखना चाहेंगे। दुर्घटनाग्रस्त कार के आगे तंबाकू बिखरी मिली। ऐसा लग रहा है तंबाकू से भरे भारी वाहन से कार टकराई है। इंदौर में हुए इस भीषण एक्सीडेंट के बाद ट्रक गायब हो गया। कार के अंदर किसी मृतक के सिर का हिस्सा पड़ा था। पुलिस जांच में केवल एक ही मृतक का कीपेड मोबाइल और नर्मदीदेवी के गहने मिले हैं।

फिर विचार आया की मदद करने आए लोगों के बीच कुछ ऐसे तत्व भी थे। जिन्होंने मरने वालों के मोबाइल, पर्स, नकदी तक कपड़ों से निकाल लिए। लेकिन शवों की दुर्दशा होती रही। सुबह करीब छह बजे पुलिस ने मिनी ट्रक अस्पताल भेजा। हम लोगों ने खुद ही शवों को ट्रक पर चढ़ाया। दोपहर तक हम सभी शव लेकर गुना के लिए रवाना हुए। शवों की हालत खराब हो चुकी थी। इस वजह से सभी ने रात में अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड के 'ही मैन'को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान, धर्मेंद्र बोले 'मेरी खुशी का ठिकाना नहीं'
ये भी पढ़ें : Swati Maliwal: एमपी में गरमाई सियासत, सीएम के बाद बीजेपी मंत्री ने केजरीवाल पर साधा निशाना, जानें क्या बोलीं