31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 गांव की व्यवस्था संभालता है ये पोस्ट मास्टर

बीपीएम को विभाग ने बनाया सुपरमैन

2 min read
Google source verification
patrika

बीपीएम को विभाग ने बनाया सुपरमैन

तनोडिय़ा. कहने को तो डाक-तार विभाग आधुनिक सुविधाओं के साथ बैंकिंग सुविधा देने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कई जगह विभाग की लचर व्यवस्था आधुनिक तकनीक के साथ दी जानी वाली व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है। ऐसा ही हाल इन दिनों नगर सहित आसपास के 11 ग्रामों की डाक व्यवस्था का है जो बदहाल होकर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। तनोडिय़ा पोस्ट ऑफिस में तीन पद स्वीकृत हैं बावजूद, इसके विभाग ने 11 गांव की व्यवस्था एक मात्र ब्रांच पोस्ट मास्टर के हवाले कर रखी जो नगर में पोस्ट ऑफिस खोलने के अलावा आगर से डाक लाने ले जाने के साथ आसपास के थड़ौद, सूठेली, रामपुर, खीमाखेड़ी, गेहूंखेड़ी, दौडख़ेड़ी, रानायरा, झलारा, डेराबडग़ुन, कबीरखेड़ा सहित तनोडिय़ा में डाक बंटता भी है। डाक, पार्सल, रजिस्ट्री, पेनकार्ड, चेकबुक, आधार कार्ड सहित अन्य शैक्षणिक संस्थाओं की डाक व्यवस्था एकमात्र व्यक्ति के भरोसे चल रही है और विभाग आंखे बंद किए बैठा है। सुबह सात से लेकर शाम सात बजे तक कार्य करने के बाद भी न तो समय पर डाक बंट पा रही है न अन्य व्यवस्थाएं संचालित हो पा रही हैं। रामस्वरूप पाटीदार ने बताया कई दिन से रजिस्ट्री करने के लिए पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगा रहा हूं। पोस्ट मास्टर से बात की तो उन्होंने बताया आगर डाक लेने आया हूं। ऐसे कई लोग परेशान हैं, लेकिन डाक विभाग व्यवस्था सुधारने को तैयार नहीं है।
निरीक्षण कर हाट में मत्स्य विभाग ने की कार्रवाई
पनवाड़ी. शुक्रवार को हाट बाजार में 16 जून से 15 अगस्त की अवधि में अंडे देने वाली वाली मछली, छिल्का वाली मछली और बाहर से आने वाली मछलियों पर प्रतिबंध को लेकर मत्स्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। इसमें 25 किलो मछलियां जब्त की गईं। सहासक मत्स्य अधिकारी राजाराम तिलक धुर्वे ने बताया मछली जल्दी नष्ट होने वाले खाद्य पदार्थ है, इसलिए मौके पर ही नियम अनुसार नीलामी की गई। इससे 1000 रुपए मिले। नियमानुसार इसे शासन के खाते में जमा कराए गए।