
विधायक को पुलिस ने विरोध से पहले पकड़ लिया
एमपी में विधानसभा चुनावों की बेला में दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी के नेता कार्यकर्ता सक्रिय हो चुके हैं। धरना, प्रदर्शन, यात्राएं आदि निकालने का दौर चल रहा है। बीजेपी जहां जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है वहीं कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकालने की तैयारी में लगी है। इधर बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का भी कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं। इसी की तैयारी में लगे एक विधायक को पुलिस ने विरोध से पहले पकड़ लिया है।
पुलिस ने सोमवार को विधायक विपिन वानखेड़े को पकड़ लिया। विपिन वानखेड़े आगर से कांग्रेस के विधायक हैं। पुलिस ने उन्हें आगर में ही हिरासत में लिया हालांकि विपिन वानखेड़े को गिरफ़्तार किया गया है या नहीं, इस बात पर पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं।
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को आगर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर रही है। जन आशीर्वाद यात्रा लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता आगर आ रहे हैं और पूरे विधानसभा क्षेत्र में यात्रा लेकर घूमेंगे। यात्रा जहां जहां जाएगी वहां वहां जनसभा भी होगी। इधर कांग्रेस कार्यकर्ता इस यात्रा का विरोध कर रहे हैं।
इसी के अंतर्गत आगर से कांग्रेस के विधायक विपिन वानखेड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। विपिन वानखेड़े जन आशीर्वाद यात्रा में आ रहे बीजेपी नेताओं को काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
विधायक विपिन वानखेड़े ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को जिले में प्रवेश नहीं करने देने और काले झंडे दिखाने की पहले ही चेतावनी दे दी थी। उनका कहना है कि कम बारिश की वजह से इलाके के किसान परेशान हो गए हैं। वानखेड़े ने कम पानी के कारण खराब हुई फसलों का सर्वे कराने और किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने की बात कही थी।
Published on:
11 Sept 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
