28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनमाना अंदाज: स्टाइलिश गाडिय़ों पर नंबर प्लेट भी रंगीन

वाहन चालक बिना नंबर के वाहन तथा स्टाइलिश नंबर प्लेट लगे वाहन धड़ल्ले से दौड़ा रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही

2 min read
Google source verification
patrika

Incident,no action,stylish number plate,

आगर-मालवा. शहर में वाहन चालकों बिना नंबर के वाहन तथा स्टाइलिश नंबर प्लेट लगे वाहन धड़ल्ले से दौड़ा रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कुछ वाहन चालकों द्वारा वाहनों पर नंबर एेसे लिखवाए जाते हैं कि उनको थोड़ी दूर से भी देखने पर पढऩा मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में कोई हादसा होने पर वाहन मालिक तथा उस पर सवार लोगों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। शहर में बेधड़क दौड़ रहे वाहनों वर जवाबदारों का भी ध्यान नहीं है।

शहर में एक ओर जहां लापरवाह वाहन चालक बिना नंबर के वाहन दौड़ाते नजर आते हैं, वहीं दूसरी ओर जवाबदार भी नियमों की अवहेलना करते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। चालक ने नंबरों के स्थान पर अपना व परिजनों के नाम स्टाइलिश अक्षरों में लिखवा लिए हैं। कुछ वाहनों पर तो राजनीतिक दल के झंडे के रंग में ही नंबर प्लेट लगी है। ऐसे लापरवाह वाहन चालकों द्वारा घटना घटित कर फरार हो जाने पर चालक की पहचान करना मुश्किल हो जाती है। नए वाहन खरीदी के कुछ समय बाद आरटीओ द्वारा वाहन के नंबर तो जारी कर दिए जाते हैं लेकिन वाहन चालकों द्वारा वाहन पर नंबर अंकित नहीं करवाए जाते हैं।

नाबालिग करते हैं हादसों को आमंत्रित
स्कूल तथा ट्यूशन वाहनों से जाने वाले नाबालिग वाहन चालक भी आए दिन हादसों को आमंत्रित करते हुए देखे जा सकते हैं। नियमों से अनजान ये नाबालिग भी वाहन पर दो से अधिक सवार होकर शहर में मनमाने अंदाज में वाहन दौड़ाते हुए दिखते हैं। ऐसे में कोई हादसा घटित हो जाने पर परिजनों द्वारा मामले को वहीं रफा-दफा कर दिया जाता है तथा नाबालिग वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है।

नहीं होती है कार्रवाई
शहर में बेधड़क चल रहे वाहनों के विरुद्ध जवाबदारों द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है। जवाबदारों की लापरवाही के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुए ऐसे वाहनों के चालक पर पहचान करना मुश्किल हो जाता है तथा दुर्घटना घटित करने वाले लापरवाह वाहन चालक अधिकांश समय बचकर निकल जाते हैं।

एक वाहन पर तीन या चार सवार
शहर में वाहन चालकों की लापरवाही इस कदर तक बढ़ चुकी है कि वाहन चालक दोपहिया वाहन पर नियमों का ताक में रखकर तीन से उससे अधिक सवारियों का सवार कर लेता है। नियमानुसार दो पहिया वाहन पर दो से ज्यादा सवार होने पर कार्रवाई होती है लेकिन जवाबदारों की उदासीनता के चलते नियमों की अवहेलना हो रही है।

प्रेस लिखी गाडिय़ों का अंबार
शहर में कई लोगों ने गाडिय़ों पर प्रेस शब्द लिखा रखा है। इनका पत्रकारिता से दूर-दूर तक नाता नहीं है, फिर भी प्रेस लिखकर पुलिस के सामने रौब झाडऩे से बाज नहीं आ रहे हैं। यही हालात मप्र शासन लिखे वाहनों के भी है। पुलिसवाले चाहकर भी इन वाहनों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं।

" यदि कोई वाहन चालक निर्धारित मापदंडों के विपरीत व अस्पष्ट रूप से प्रदर्शित नंबर प्लेट अपने वाहन पर लगवाता है तो वह नियमों के विपरीत है। निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
- संजय चतुर्वेदी, डीएसपी यातायात