
उपयंत्री के बिगड़े बोल : छुट्टी के आवेदन में लिखे आपत्तिनजक शब्द, पिछले जन्म का हवाला देकर खड़ा किया विवाद
आगरमालवा/सुसनेर. मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले के जनपद पंचायत सुसनेर में एक शासकीय उपयंत्री ने छुट्टी के आवेदन में आपत्तिजनक शब्दावली का उपयोग करते हुए अफसरों को भेज दिया है। उपयंत्री ने खुद में पूर्व जन्म का आभास होने और प्रतिष्ठित नामों को भी पूर्व जन्मों से जोड़कर विवाद खड़ा कर दिया है। पूर्व में भी इस उपयंत्री का एक वीडियो वायरल होने पर विवाद हुआ था। उधर, अफसरों को मिले अवकाश के इस आवेदन पर कार्रवाई के लिए ऊपरी स्तर से मार्गदर्शन मांगा गया है, तो आवेदन सामने आने पर संगठन कार्यकर्ता भी नाराज हो रहे हैं।
जनपद पंचायत सुसनेर में पदस्थ उपयंत्री राजकुमार यादव ने रविवार को घोषित अवकाश के बाद भी इस दिन अवकाश के लिए जनपद पंचायत सीईओ को लिखे आवेदन के माध्यम से प्रतिष्ठित पदों के कुछ लोगों के नाम आपत्तिजनक लिए हैं। ये आवेदन सामने आने के बाद संबंधित प्रतिष्ठित लोगों व संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उपयंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं, तथा कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
उपयंत्री यादव ने सीईओ पराग पंथी को दिए आवेदन में बताया कि, मैं रविवार को जनपद के किसी भी कार्य में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा, क्योकि कुछ दिनों पूर्व मुझे आभास हुआ है कि, आत्मा अमर होती हैं। मुझे अपने पिछले जन्म का आभास हुआ हैं, कुछ प्रतिष्ठित नामों का जिक्र करते हुए आगे लिखा कि, मैं जीवन को जानने के लिए गीता पाठ करना चाहता हूं। मैं प्रत्येक रविवार के दिन अपने अंदर के अंहकार को मिटाने के लिए एक गेहूं का दाना घर-घर जाकर भीख मांग कर इकठठा करूंगा, ये मेरी आत्मा का सवाल हैं। वहीं, इस अवकाश के आवेदन के सामने आने के बाद विभाग के अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
उपयंत्री ने पत्र में लिखी ये बातें
पूर्व में विवादित वीडियों आया था सामने
एक साल पहले सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद उप चुनाव के दौरान भी उपयंत्री यादव का एक विवादित वीडियो सामने आया था, जिसमें उपयंत्री ने उपचुनाव में मनुवादियों को टिकट देने सहित जातिगत टिप्पणी की थी। उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, अब एक बार फिर से नया विवाद सामने आया हैं।
नियमानुसार करेंगे कार्रवाई
आगर-मालवा जिला पंचायत सीईओ दत्तुसिंह रणदा का कहना है कि, जनपद पंचायत सुसनेर में पदस्थ उपयंत्री ने रविवार को अवकाश के लिए जनपद सीईओं को दिए आवेदन में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया हैं। इस तरह का व्यवहार आचरण नियम के अंतर्गत नही आता हैं, उक्त कर्मचारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अवगत कराया
आगर-मालवा जनपद पंचायत सीईओ पराग पंथी का कहना है कि, उपयंत्री ने अवकाश का आवेदन दिया हैं, जिससे जिला पंचायत सीईओ एवं कलेक्टर को अवगत करवा दिया हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
हां लिखा हैं पत्र- उपयंत्री
वहीं, पत्र लिखने वाले सुसनेर जनपद पंचायत के उपयंत्री राजकुमार यादव का कहना है कि, मैंने अवकाश का आवेदन दिया हैं, रविवार को मैं एक-एक घर से एक-एक गेहूं का दाना मांगकर खाऊंगा। आत्मा अमर होती हैं, मरती नही है। रविवार के दिन अधिकारी मुझे कोई काम नहीं बताएं, इस कारण मैने अधिकारियों को पत्र दिया हैं।
महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर झूमते हुए महिला का वीडियो वायरल
Published on:
10 Oct 2021 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
