सुंदर चित्रकारी ने सबका मन मोहा, देखे वीडियो
अलवर के मूंगस्का क्षेत्र में वन विभाग की और से तैयार किये जा रहे ग्रीन लंग्स पार्क की दीवार पर 3डी चित्रकारी की गई है। जो काफी सुंदर और आकर्षक है जो सब का मन मोह रही है। अलवर के पर्यटन स्थलों के अलावा वन्य जीव पशु-पक्षी और कुछ चित्रकारी पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दे रही है।