scriptBrother in laws clashed in middle of road they kicked and punched each other over this matter see video | बीच सड़क पर भिड़ गए जीजा-साले, इस बात को लेकर एक दूसरे पर बरसाए लात घूसे, VIDEO | Patrika News

बीच सड़क पर भिड़ गए जीजा-साले, इस बात को लेकर एक दूसरे पर बरसाए लात घूसे, VIDEO

locationअगार मालवाPublished: Oct 10, 2023 10:25:08 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

बीच सड़क पर जीजा और साले आपस में भिड़ गए। मारपीट का वीडियो वायरल।

marpeet video viral
बीच सड़क पर भिड़ गए जीजा-साले, इस बात को लेकर एक दूसरे पर बरसाए लात घूसे, VIDEO

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में मंगलवार को जीजा और साले आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से बीच सड़क पर जमकर लात-घुसे चले। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों के बीच बचाव करने का प्रयास भी किया, लेकिन उन्होंने किसी की भी न सुनी। वहीं, घटना का जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि, भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने इस मारपीट के वीडियो भी बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.