14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ बनेगा बस स्टैंड

नपा पीआईसी और परिषद में स्वीकृति के बाद तैयार करवा रही डीपीआर, भवन में 2 दर्जन से ज्यादा दुकानें हो रहीं संचालित

2 min read
Google source verification
patrika

bus stand,DPR,

शाजापुर. शहर के जर्जर हो रहे बस स्टैंड की अब जल्द ही कायापलट होने वाली है। दरअसल जर्जर हो रहे बस स्टैंड के भवन को जमींदोज करके यहां पर दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ आधुनिक बस स्टैंड का भवन बनाया जाएगा। बस स्टैंड के नवीन भवन के लिए गत दिनों पहले पीआईसी और फिर नगर पालिका परिषद की बैठक में स्वीकृति मिल चुकी है। अब डीपीआर तैयार कराई जा रही है। इस डीपीआर पर स्वीकृति के बाद भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा।
शहर के एक मात्र बस स्टैंड का निर्माण करीब 4 दशक पहले हुआ था। इस बस स्टैंड के भवन में 2 दर्जन से ज्यादा दुकानें अंदर और बाहर की तरफ बनाई गई थी। इन दुकानों का तत्कालीन समय में नगर पालिका ने आवंटन किया था। इसमें आज भी कई लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान संचालित कर रहे हैं। 4 दशक पहले बने इस बस स्टैंड की हालत पिछले कई वर्षों से बद से बदतर होती जा रही है। बार-बार इसकी छत से गिर रहे प्लास्टर और जर्जर हो रहे पोल बस स्टैंड भवन को खतरनाक बना रहे हैं। कभी यहां संचालित दुकानों में तो कभी इसके परिसर में छत से प्लास्टर भरभराकर गिर जाता है।
गनीमत है कि अभी तक प्लास्टर गिरने से किसी तरह की हानी नहीं हुई, लेकिन कभी-भी यहां पर गंभीर हादसा हो सकता है। ऐसे में इसके निर्माण के लिए अनेक बार कवायद हुई, लेकिन कोई भी योजना मूर्तरूप नहीं ले पाई। अब एक बार फिर से नपा ने बस स्टैंड के भवन की सुध ली है। इस बार नपा ने बस स्टैंड के नवीन भवन के निर्माण के लिए पीआईसी में प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने स्वीकृत कर दिया। इसके बाद इस प्रस्ताव को परिषद की बैठक में रखा गया। यहां पर भी सभी ने एकमत होकर इस प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।
नपती करके डीपीआर बनेगी
परिषद की स्वीकृति मिलने के बाद अब बस स्टैंड के पूरे परिसर की नपती करके इसकी अनुमानित लागत की डीपीआर तैयार कराई जाएगी। नपा ने इसके लिए कार्रवाई शुरू भी कर दी है। हालांकि अभी तक बस स्टैंड के निर्माण की लागत नहीं निकाली जा सकी है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 3 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से इसका निर्माण होगा। डीपीआर तैयार होने के बाद इसकी स्वीकृति के लिए इसे परिषद के समक्ष रखा जाएगा। यहां से स्वीकृति मिलने के बाद इसकी मंजूरी के लिए डीपीआर को वरिष्ठ स्तर पर भेजा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद टेंडर जारी करके कार्य शुरू कराया जाएगा।
बस स्टैंड का भवन जर्जर हो रहा है इसके नए भवन के निर्माण के लिए परिषद की स्वीकृति मिल चुकी है। अब यहां के सभी दुकानदारों से सहमति बनाकर डीपीआर तैयार की जाएगी। इस डीपीआर के स्वीकृत होने के बाद टेंडर जारी करके बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा।
शीतल भट्ट, अध्यक्ष, नगर पालिका-शाजापुर