27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता के दरबार में जमकर चले लट्ठ, गरबे को लेकर हुआ विवाद, देखें वीडियो

बाहरी लड़कियों को बुलाकर तेज आवाज में डीजे बजाकर नाचने को लेकर हुआ था विवाद...

2 min read
Google source verification
agar_malwa.jpg

आगर मालवा. नवरात्रि में जगह जगह माता रानी के दरबार सजे हुए है जिनमें रोजाना गरबे और डांडिये के साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है लेकिन आगर मालवा जिले के एक गांव में नवरात्रि के दौरान मातारानी के दरबार में हुआ गरबा आयोजन विवाद का कारण बन गया। रात में गरबा कार्यक्रम के दौरान हुई कहासुनी सुबह होते-होते मारपीट में बदल गई और माता रानी का दरबार लड़ाई का अखाड़ा बन गया। पंडाल के पास ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर लाठियां चलीं। इस दौरान दोनों पक्षों के करीब 9 लोग घायल हुए हैं और दोनों ही पक्षों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करा दी है। माता रानी के दरबार में हुई मारपीट का वीडियो किसी शख्स ने अपने मोबाइल से बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

माता रानी के दरबार में चले लट्ठ
माता रानी के दरबार में विवाद और मारपीट की घटना आगर मालवा जिले के कांकड़ गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां नवदुर्गा उत्सव के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों द्वारा माता पंडाल लगाया गया है जिसमें शनिवार की रात को बाहरी लड़कियों को बुलाकर तेज आवाज में फूहड़ नाच कराया जा रहा था। गांव के दूसरे लोगों को जब इस बात की जानकारी लगी तो वो मौके पर पहुंचे और इसे बंद करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई हालांकि रात में तो किसी तरह से बात संभल गई और दोनों पक्ष अलग अलग हो गए पर रविवार की सुबह ये बात फिर उठी और आरती के समय सुबह दबंग और अनुसूचित जाति वर्ग का ये पूरा मामला बन गया। जिसके बाद माता के पंडाल में ही दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और उनके बीच मारपीट शुरु हो गई। इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट की घटना में 9 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

देखें वीडियो-

थाने पहुंचा मामला
माता के दरबार में हुई मारपीट के बाद अब मामला थाने पहुंच चुका है। एक पक्ष ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि तेज आवाज में बाहरी लड़कियों को बुलाकर अश्लील डांस कराया जा रहा था जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई है। इनकी शिकायत पर दूसरे पक्ष के 5 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है जबकि दूसरे पक्ष ने अजाक्स थाने में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।

देखें वीडियो-