
ओवर ब्रिज पर सेंट्रल वर्ज नहीं होने से वाहन चालक रांग साइड से आवाजाही कर रहे थे। इससे आए दिन यहां हादसे हो रहे थे। इस संबंध में कई बार खबरें प्रकाशित कर जिम्मेदारों को चेताया गया था। साथ ही स्थानीय रहवासियों द्वारा भी हो रहे हादसों को देखते हुए डिवाइडर बनाए जाने की मांग की गई थी। इन दुघर्टनाओं से संज्ञान लेते हुए राजधानी परियोजना प्रशासन ने सेंट्रल वर्ज बनाने का काम शुरू कर दिया है। इससे वाहन चालक रांग साइड से आवाजाही नहीं कर पाएंगे और होने वाली दुघर्टनाओं से निजात मिलेगी।
हजारों वाहन चालकों को मिलेगी सुविधा
इस आरओबी से रोजाना 25 हजार से अधिक वाहन चालक आवागमन करते हैं। सेंट्रल वर्ज बनने से लोग अब व्यवस्थित और बिना नियम तोड़े आवागमन करेंगे। ऐसे में जाम की स्थिति नहीं बनेगी। इससे नर्मदापुरम रोड सहित कोलार रोड, कटारा हिल्स, बागसेवनिया, साकेत नगर, शास्त्री नगर, गुलमोहर, रोहित नगर आदि कॉलोनियों के लोगों को आवागमन करने में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।
सडक़ बनवाने करेंगे प्रदर्शन व महाआरती
अवधपुरी कंचन नगर तिराहे से बीडीए अमरावत खुर्द तक बनाई जा रही 60 फीट चौड़ी सडक़ पिछले डेढ़ माह से दोनों ओर से खुदी पड़ी है। पोल शिफ्टिंग के नाम पर सडक़ का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। इससे रोजाना इस सडक़ पर हादसे हो रहे हैं, इसके बाद भी नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे परेशन होकर रहवासी रविवार को नगर निगम के अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए श्री श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमान जी की महाआरती के साथ सांकेतिक धरना देंगे।
Published on:
17 Jun 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
