25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बावडिय़ा ओवरब्रिज पर बनाया जा रहा डिवाइडर, दुघर्टनाओं से मिलेगी राहत

वाहन चालकों के गलत साइड से आने-जाने से हो रहे हादसे, लग रहा जामभोपाल. नर्मदापुरम रोड स्थित बाबूलाल गौर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) में हो रही दुघर्टनाओं के साथ रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। बता दें इस मार्ग से नर्मदापुरम रोड की जुड़ी कॉलोनियों के साथ ही कटारा हिल्स, बागसेवनिया, शास्त्री नगर, साकेत नगर के साथ ही रोहित नगर, गुलमोहर शाहपुरा और कोलार रोड के हजारों वाहन चालक और राहगीर आवाजाही करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
babadiya_sadak.jpg

ओवर ब्रिज पर सेंट्रल वर्ज नहीं होने से वाहन चालक रांग साइड से आवाजाही कर रहे थे। इससे आए दिन यहां हादसे हो रहे थे। इस संबंध में कई बार खबरें प्रकाशित कर जिम्मेदारों को चेताया गया था। साथ ही स्थानीय रहवासियों द्वारा भी हो रहे हादसों को देखते हुए डिवाइडर बनाए जाने की मांग की गई थी। इन दुघर्टनाओं से संज्ञान लेते हुए राजधानी परियोजना प्रशासन ने सेंट्रल वर्ज बनाने का काम शुरू कर दिया है। इससे वाहन चालक रांग साइड से आवाजाही नहीं कर पाएंगे और होने वाली दुघर्टनाओं से निजात मिलेगी।

हजारों वाहन चालकों को मिलेगी सुविधा
इस आरओबी से रोजाना 25 हजार से अधिक वाहन चालक आवागमन करते हैं। सेंट्रल वर्ज बनने से लोग अब व्यवस्थित और बिना नियम तोड़े आवागमन करेंगे। ऐसे में जाम की स्थिति नहीं बनेगी। इससे नर्मदापुरम रोड सहित कोलार रोड, कटारा हिल्स, बागसेवनिया, साकेत नगर, शास्त्री नगर, गुलमोहर, रोहित नगर आदि कॉलोनियों के लोगों को आवागमन करने में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।

सडक़ बनवाने करेंगे प्रदर्शन व महाआरती
अवधपुरी कंचन नगर तिराहे से बीडीए अमरावत खुर्द तक बनाई जा रही 60 फीट चौड़ी सडक़ पिछले डेढ़ माह से दोनों ओर से खुदी पड़ी है। पोल शिफ्टिंग के नाम पर सडक़ का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। इससे रोजाना इस सडक़ पर हादसे हो रहे हैं, इसके बाद भी नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे परेशन होकर रहवासी रविवार को नगर निगम के अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए श्री श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमान जी की महाआरती के साथ सांकेतिक धरना देंगे।