17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रहे हैं तो संभलें वरना

नगरीय क्षेत्र की सीमा में राजमार्ग के किनारे निजी कंपनी ने 4जी लाइन डालने के लिए जगह-जगह गड्ढे खोद दिए

2 min read
Google source verification
news

नगरीय क्षेत्र की सीमा में राजमार्ग के किनारे निजी कंपनी ने 4जी लाइन डालने के लिए जगह-जगह गड्ढे खोद दिए

सुसनेर. नगरीय क्षेत्र की सीमा में राजमार्ग के किनारे निजी कंपनी ने 4जी लाइन डालने के लिए जगह-जगह गड्ढे खोद दिए, लेकिन उनको भरा नहीं है। अब ऐसे में ये गड्ढे वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे है। पिछले कुछ दिनों में आधा दर्जन भर लोग यहां गिर चुके हैं। डाक बंगला क्षेत्र के दुकानदार मनोज प्रजापति, बालचंद राजोरा, संतोष, गिरीराज ने बताया निजी कंपनी ने 4 जी लाइन डाले जाने के लिए सड़क के समीप खुदाई की है। कुछ जगह तो लाइन डाल दी किंतु डाक बंगला तिराहे पर जगह-जगह खोदे गड्ढों को भरा नहीं है। इसलिए अब ये गड्ढे वाहन चालकों व राहगीरों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। अभी तक 4 से 5 दोपहिया चालक इनका शिकार हो चुके हैं। गुरुवार को छोटी कार गड्ढे में गिर गई। वाहन का आगे का पहिया गड्ढे में फंस गया। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद पहिये को गड्ढे से बाहर निकाला। डाक बंगला क्षेत्र के रहवासियों व दुकानदारों ने गड्ढों को जल्द से जल्द भरने की मांग की है।
प्री मानसून की शुरुआत का असर गांवों में दिखाई देने लगा है। बुधवार शाम को अंचल में तेज आंधी चली। इससे 4.३० बजे के लगभग गुराडिय़ा श्यामनगर में मुरलीधर पिता रामनारायण पाटीदार के मकान पर लगे चद्दर उड़ गए और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। चद्दर के गिरने से दो गायें व एक भैंस जख्मी हो गई। आंधी के कारण मुरलीधर के घर का सारा सामाना अस्त-व्यस्त हो गया। मुरलीधर ने बताया कि वे और भाई महेश और जगदीश सपरिवार एक साथ ही रहते हैं। आंधी के कारण चद्दर उड़ गए। दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। तीन पशु घायल हुए हैं। मुरलीधर व भाइयों ने नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
कानड़. बुधवार को चली तेज हवा-पानी से अंचल में कई जगह नुकसान हुआ है। हवा से समीपस्थ हरगणखेड़ी, कलमौई के दो युवक को हवा में उड़कर आई चद्दर से घायल हो गए जिनका उपचार उज्जैन में चल रहा है। हवा से कई मकानो के चद्दर उडऩे से लोगों को नुकसान भी हुआ है। विकास शर्मा ने बताया मेरे बड़े भाई अशोक शर्मा एवं संजय कारीगर जब गांव में थे तेज हवा चली जिससे वह एक जगह रुक गए, लेकिन हवा में चद्दर उड़कर उनके ऊपर गिर गया। वह तो समय रहते उन्होंने बचाव कर लिया नहीं तो बड़ा नुकसान हो जाता है। बकौल विकास भाई को हाथ और दूसरे युवक को पैर में चोट आई। उनका इलाज उज्जैन में चल रहा है। हवा पानी ने कानड़ आंगवनवाड़ी कार्यकता हेमलता जोशी के मकान में भी नुकसान पहुंचाया। पक्की दीवार गिर गई। इससे वहां खड़ी गाड़ी को भी नुकसान हुआ है।