20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगार मालवा

Watch video: पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: रत्नेश्वर में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था

रतलाम। मई का महिना और नवतपा की गर्मी में मुक पशु-पक्षी यहां वहां पानी और दाना पानी के लिए भटक रहे हैं। इनकी मदद के लिए पत्रिका पक्षी मित्र अभियान से जुड़कर सैकड़ों लोगों ने सकोरे वितरण किए। बड़ी संख्या में दाना-पानी की व्यवस्था कर घर-बगीचों आदि स्थानों पर सकोरे भरकर रख भी रहे हैं।

Google source verification

रत्नेश्वर महादेव भक्त मंडल ने सकोरे वितरण और पानी भरकर रखने का कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित किया। इस मौके पर भक्त मंडल के सदस्य मंगलेश गुर्जर, फूल व्यापारी तेजपाल रेडा, अक्षय, मुन्ना भाई, धर्मेंद्र, रामसिंह, नरसिंह, कालू, हर्षित आदि छोटे-बड़ों ने सकोरों को पानी से भरा और एक-एक करके पेड़ों के नीचे रखे ताकि यहां भरी दोपहरी में पानी के लिए भटकते पक्षी पहुंचकर पानी पी सकें।

हर दिन पानी से सकोरे भरकर रखेंगे
भक्त मंडल के तेजपाल रेडा ने बताया कि पक्षियों के लिए 12 सकोरे पानी भरकर रत्नेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अलग-अलग स्थानों पर रखे, इसके साथ यहां आने वाले भक्तों को भी वितरण किए जाएंगे। इसके अलावा खाली होने पर इन सकोरो को नियमित पानी से भरा भी जाएगा। मंदिर की प्राचीन बावड़ी पर भी पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई है। ताकि गर्मी के दौरान छांव में बैठकर पक्षी और गिलहरी आदि यहां दाना-पानी का सेवन कर सके।