28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेल कंपनियों का छलावा,गैस सिलेंडर 25 रुपए मंहगा किया,,,,,,,,,,फिर दिए राहत के छींटे,डीजल 21 पैसे सस्ता

जयपुर में प्रति लीटर डीजल के दाम 98 रुपए 89 पैसेपेट्रोल की दरें स्थिर

2 min read
Google source verification
sale of BS-6 petrol and diesel started at petrol pumps of rajasthan

बीएस-6 पेट्रोल-डीजल की बिक्री शुरू, 1 अप्रेल से 70 से 120 पैसा प्रति लीटर महंगा होने की संभावना


जयपुर।
तेल कंपनियों ने प्रदेश में मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए मंहगा कर दिया। दूसरे दिन तेल कंपनियों ने दामों के शतक के करीब पहुंच चुके डीजल के दामों में कुछ पैसों की कमी करके राहत के छींटे देने की कोशिश की। कंपनियों ने डीजल को 21 पैसे सस्ता किया है। अब जयपुर में प्रतिलीटर डीजल 98 रुपए 89 पैसे में मिलेगा। 17 जुलाई को प्रति लीटर डीजल की कीमतें 99 रुपए 1 पैसे तक पहुंच गई थी और डीजल भी पेट्रोल की तरह शतक के दामों से महज 99 रुपए ही पीछे था। लेकिन तेल कंपनियों ने जुलाई में मानसून सत्र शुरू होने से पहले 18 जुलाई को पेट्रोल और डीजल के दामों की बढोतरी पर रोक लगा दी थी। तब से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर चल रहे थे।


तेल कंपनिया अपने डायनेमिक प्राइसिंग फार्मूले के तहत पेट्रोल और ड्रीजल के दाम बढ़ा रही थी। लेकिन संसद के मानसून सत्र के आने के बाद दामों की बढोतरी रोक दी। तीनों तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल को उस समय मंहगा कर रही हैं जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं। पूरे राज्य में प्रति लीटर पेट्रोल 108 रुपए से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है। डीजल भी अब लगभग शतक के दामों के लगभग पहुंंच गया है। हांलाकि अभी एक महीने से दाम थमे हुए हैं लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि तेल कंपनियां दामों पर कब तक लगाम लगा कर रखती हैं।

राजस्थान में पडौसी सात राज्यों से पेट्रोल व डीजल 10 रुपए तक सस्ता है। लिहाजा अब राजस्थान में पेट्रोल व डीजल की व्यापक स्तर पर पंजाब,हरियाणा,उत्तर प्रदेश और गुजरात से तस्करी हो रही है। अनुमान के अनुसार प्रतिदिन 10 लाख लीटर से ज्यादा डीजल तस्करी होकर पडौसी राज्यों से आ रहा है। वहीं लोग पडौसी राज्यों से अपनी कार में सस्ता पेट्रोल भरा कर ला रहे हैं।