
आगर मालवा. आगर मालवा में एक मां अपनी बेटी की जगह दुल्हन बनकर शादी में बैठ गई। मामला दरअसल कुछ इस तरह है कि यहां एक नाबालिग की शादी कराई जा रही थी। जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी, पुलिस महिला बाल विकास के अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंची तो गुमराह करने के लिए दुल्हन बनी नाबालिग की मां खुद दुल्हन बनकर शादी में बैठ गई। जिसके बाद अधिकारियों ने समझाइश देकर लड़का व लड़की पक्ष को शादी करने से रोका। अधिकारी दुल्हन बनकर बैठी नाबालिग की मां को पकड़कर थाने लाई थी जिसे कुछ देर बाद समझाइश देकर थाने से छोड़ दिया गया।
पिता ने दी थी नाबालिग बेटी की शादी की सूचना
बताया गया है आगर मालवा के सुसनेर थाना इलाके के मेहंदी गांव में हो रही नाबालिग की शादी की सूचना नाबालिग के पिता ने ही पुलिस को दी। पिता ने बताया था कि पत्नी बेटी को लेकर उससे अलग मायके में रहती है और अब अपने परिवारवालों की मदद से बेटी की कम उम्र में उसकी मर्जी के बगैर शादी करा रही है। सूचना मिलते ही सुसनेर SDOP पल्लवी शुक्ला, नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल और महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक काजल गुनावदिया व राधा सिन्हा मौके पर पहुंचे।
देखें वीडियो-
बेटी की जगह मां बन गई दुल्हन
जैसे ही अधिकारी बिन बुलाए मेहमान की तरह नाबालिग की शादी रुकवाने के लिए पहुंचे तो नाबालिग ने नाना-मामा ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की। इतना ही नहीं नाबालिग दुल्हन की मां खुद दुल्हन बनकर शादी के मंडप में बैठ गई। लेकिन उनके ये तरीके अधिकारियों को गुमराह नहीं कर पाए। जानकारी के अनुसार जिस नाबालिग की शादी कराई जा रही थी उसकी उम्र करीब 12 साल है। अधिकारी दुल्हन बनकर बैठी नाबालिग की मां को उठाकर थाने लाए थे जिसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
देखें वीडियो-
Published on:
23 Apr 2023 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
