
आगर मालवा. हंसी—खुशी शादी हुई. दूल्हा हनीमून पर जाने की तैयारी में लगा था. इसी बीच एक ऐसी घटना हुई कि हर कोई हैरान रह गया. शादी के उपरांत दूल्हा-दुल्हन कोर्ट में लिखा-पढ़ी के लिए आए और वहां प्रक्रिया चल ही रही कि इसी दौरान दुल्हन वॉशरूम गई और न जाने कहां गुम हो गई।
फर्जी तरीके से विवाह कराना एवं विवाह के बाद दुल्हन का दूल्हे को छोड़कर भाग जाने का एक और मामला सामने आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित 7 लोगों पर धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने बताया सिरपोई निवासी बद्रीलाल मालवीय ने शिकायती आवेदन दिया था। इसमें बताया था कि भाई विनोद की शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। जब पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला धोखाधड़ी का सामने आया।
कोर्ट से हुई थी गायब
बद्रीलाल ने बताया था छोटे भाई विनोद की शादी के लिए वह काफी चिंतित था। 3 माह पहले उसके रिश्तेदार शिवलाल ने बताया कि वह शादी करवा सकता है और उसके लिए उसने सुखीखेड़ी निवासी लाखन सिंह से संपर्क कराया। लाखन सिंह ने इंदौर निवासी 2 महिलाओं से संपर्क करवाया व बैतूल की एक 21 वर्षीय लड़की का फोटो दिखाकर बात पक्की करते हुए शादी की तारीख तय कर दी। तारीख पर शादी भी हो गई। कोर्ट में प्रक्रिया के दौरान कथित दुल्हन वॉशरूम जाने का बहाना कर फरार हो गई थी।
1 लाख 80 हजार में हुई थी शादी तय
पुलिस के अनुसार फरियादी एवं आरोपियों के बीच शादी के एवज में 1 लाख 80 हजार रुपए तय हुए थे। शादी की तारीख पक्की होने के बाद दोनों पक्ष देवगुराड़िया इंदौर के पास एक मंदिर में एकत्रित हुए और वहां पैसे दिए उसके बाद 23 सितंबर को तनोड़िया माता मंदिर में विनोद तथा कथित दुल्हन की शादी कराई गई। शादी के उपरांत दूल्हा-दुल्हन आगर स्थित कोर्ट में लिखा-पढ़ी के लिए आए और वहां लिखा पढ़ी कर रहे थे इसी दौरान कथित दुल्हन वॉशरूम जाने का बहाना कर फरार हो गई थी।
जांच कर रहे हैं
आगर कोतवाली थाना प्रभारी हरीश जेजूरकर ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर 7 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामला पूरा धोखाधड़ी से विवाह कराने का है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
शिकायत के बाद पुलिस ने लाखनसिंह गुर्जर निवासी सुखीखेड़ी देवास, शिवनंद गिरी गोस्वामी निवासी लिंबोदा देवास, शिव मूसाखेड़ी इंदौर तथा देवास नाका इंदौर, मूसाखेड़ी इंदौर एवं बैतूल की 4 महिलाओं के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Published on:
20 Nov 2022 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
