
death,rage,
आगर-मालवा. सालरिया गो अभयारण्य में हुई गोवंश की मृत्यु के मामले में गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन को सौंपा गया। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि वहां पदस्थ अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस प्रकार की स्थिति निर्मित हुई है। गो अभयारण्य में विषैला भूसा खाने से असमय अनगिनत गायें काल का ग्रास बन गईं।
टेंडर की शर्तों के अनुसार गेहूं का भूसा होना था लेकिन वहां संबंधित सप्लायर ने रायड़ा, अलसी, सोयाबीन आदि का वर्षों पुराना भूसा सप्लाय किया और इस दूषित भूसे का वजन बड़ाने के लिए जवाबदारों से सांठ-गांठ करते हुए बारीक रेत, कंकर, पत्थर, मिट्टी आदि मिलाकर गायों का ग्रास बना दिया।
ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने किया। इस अवसर पर पूर्वमंडी अध्यक्ष राजमल सोनी, पूर्व नपाध्यक्ष बसंत भाटिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निलेश पटेल, शमीउल्ला कुरैशी, देवेन्द्र वर्मा, रमेश सूर्यवंशी, गौरीशंकर सूर्यवंशी, सुरेश जाधव, फूलसिंह गुर्जर, अब्दुल वाहब, इन्दुबाला बिलरवान, कमल जाटव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डिप्टी कलेक्टर से हुई नोक-झोंक
ज्ञापन लेने पहुंचे डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन ने ज्ञापन का वाचन कर रहे जिलाध्यक्ष यादव से कहा कि जल्दी-जल्दी करें, इस बात को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर के बीच काफी देर तक तीखी नोंकझोंक होती रही।
शहर में वाहन रैली निकालकर जताया रोष
नलखेड़ा. नगर में कांग्रेस कार्यकताओं ने स्थानीय शिवाजी चौराहे से गुरुवार को वाहन रैली निकाली। यह रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुचीं, जहा पर महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीनदार आशीष अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि भाजपा के शासन में सरकार व अधिकारियों की लापरवाही के कारण विगत दिनों सालरिया स्थित गो अभयारण्य में विषैले भूसा खाने से सैकड़ों गाये काल के मुंह मे समा गई हैं।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शर्तों के अनुसार गेहूं का भूसा के लिये टेंडर हुआ था। परन्तु रायडा, अलसी, सोयाबीन आदि का वर्षों पुराना भूसा यहां सप्लाय किया गया। उक्त दूषित भूसे में वनज बढ़ाने के लिये अधिकारियों की सांठगांठ से बारीक रेत, कंकर-पत्थर और मिटटी आदि मिलाकर गाये के खाने के लिये गो अभयारण्य में भेजा गया जिसमें भष्टाचार किया गया। इसकी निष्पक्ष जांच कराये जाये।
इस अवसर पर पूर्व विधायक वल्लभ अम्बावतिया, लाल बलरामसिंह, केलाश जैन, बंशीलाल पाटीदार, राधेश्याम भालोट, मुस्तकीम अजमेरी,देवेन्द्र गुप्ता, अकबर बोहरा गिरीराज अम्बावतिया, हरीनारायण बेराछा खेड़ी, गुलशेर लाला, भुरू मेव, अ. वहीद मेव, जुबेर पठान, मकसुद मेव सहित सेकडो की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Published on:
29 Dec 2017 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
