12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस युवक ने किया ऐसा किया जो टीवी जगत में छाया गया नाम

बचपन से अदाकारी के रुचि ने आखिरकार ग्रामीण युवा को फिल्म जगत तक पहुुंचा ही दिया। जिले के ग्राम मनासा तहसील नलखेड़ा का निवासी महेश टेलर नाम

2 min read
Google source verification
patrika

बचपन से अदाकारी के रुचि ने आखिरकार ग्रामीण युवा को फिल्म जगत तक पहुुंचा ही दिया। जिले के ग्राम मनासा तहसील नलखेड़ा का निवासी महेश टेलर नाम

आगर-मालवा. बचपन से अदाकारी के रुचि ने आखिरकार ग्रामीण युवा को फिल्म जगत तक पहुुंचा ही दिया। जिले के ग्राम मनासा तहसील नलखेड़ा का निवासी महेश टेलर नाम का यह युवा इन दिनों छोटे पर्दे पर खासा छाया हुआ है । दबंग रिपोर्टर जैसे किरदार निभा रहा है। वहीं सुपर स्टार अक्षय कुमार के साथ भी फिल्म केसरी में किरदार निभाने का उसे अवसर मिला है।
ग्राम मनासा में मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे महेश टेलर को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शोक था। गांव की चौपालों पर फिल्मी कलाकारों की आवाज में एक्टिंग कर सबका मन बहलाता रहता था। ग्रामीण इसे मजाक में लेते थे लेकिन महेश का यह जुनून कम नहीं हुआ। उसने अपना करियर फिल्म जगत में ही तलाशना आरंभ कर दिया। करीब ४ वर्षों तक यह दर-दर की ठोकरे खाता रहा। निंरतर प्रयास करता रहा लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। फिर एक दिन फेसबुक पर इस युवा को एक ऐसी लिंक मिली जिसके माध्यम से यह फिल्म जगत में प्रवेश कर गया। शिवकुमार राजपूत नामक एक व्यक्ति ने इसकी अदाकारी देखते हुए 'एक थी पार्वतीÓ नामक सीरियल बनाया और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। इसके बाद महेश छोटे पर्दे के निर्माता-निर्देशकों की निगाह में आ गया।
सीरियल दबंग रिपोर्टर में मिला मौका
इन दिनों महेश जनता टीवी पर आने वाले दबंग रिपोर्टर नामक सिरियल में अपनी अदाकारी दिखा रहा है। जब महेश से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में स्टार भारत पर आने वाले सिरियल 'औरत का मायाजालÓ में भी उनका किरदार रहेगा। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म केसरी मे भी ४ मिनट का किरदार रहेगा।
घर वाले कर रहे थे आनाकानी
महेश ने बताया कि जब शुरूआती दौर में उन्होंने फिल्म जगत में जाने का अनुरोध परिजनों से किया तो वे मुम्बई भेजने में आनाकानी कर रहे थे, लेकिन उनकी जिद के आगे घर वाले तैयार हो गए। फिर महेश को मुम्बई भेज दिया। अभी भी महेश के पिता गांव-गांव में फेरी लगाकर कपड़ों का व्यवसाय करते हैं।