1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन-झालावाड़ हाईवे जल्द होगा फोरलेन, जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना तैयार..

Ujjain-Jhalawar Highway: 25 हजार करोड़ रूपये की लागत से फोरलेन बनेगा 134 किमी. लंबा उज्जैन-झालावाड़ हाईवे, फोरलेन निर्माण की गतिविधियां तेज...।

2 min read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

Ujjain-Jhalawar Highway: मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। उज्जैन से झालावाड़ नेशनल हाईवे पर फोरलेन निर्माण की प्रारंभिक गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। करीब 25 हजार करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में सड़क अलायमेंट की डिजाइन तैयार की जा चुकी है। राजस्व विभाग ने भू-अर्जन की कार्रवाई के संबंध में अधिसूचना से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर राजपत्र में प्रकाशन के लिए भेज दी है। अधिसूचना प्रकाशन के बाद दावे-आपत्ति की प्रक्रिया होगी। उसके बाद फोरलेन प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू होगा।

उज्जैन-झालावाड़ हाईवे जल्द होगा फोरलेन

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन जिले के घोंसला से आगर जिले के सोयत-चंवली बार्डर तक नेशनल हाईवे पर फोरलेन निर्माण की घोषणा की थी। उसके बाद से ही प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया था। कई दिनों से प्राधिकरण आला अधिकारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अलायमेंट की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए सर्वे कर अलायमेंट तैयार किया। राजस्व विभाग ने निर्माण के दौरान उपयोग होने वाली शासकीय एवं निजी भूमि के सर्वे नंबर चिह्नित कर प्राधिकरण की प्रक्रिया में सम्मिलित किए हैं। अधिसूचना की कार्रवाई पूर्ण कर राजपत्र में प्रकाशन के लिए भेजा जा चुका है। अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद भू-अर्जन की कार्रवाई आरंभ की जाएगी। कार्रवाई के उपरांत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण निर्माण एजेंसी को कार्य आवंटित करेगा।

कयासों पर विराम, पालखेड़ी से बैजनाथ निकलेगा हाईवे

फोरलेन निर्माण की घोषणा होने के बाद से ही आगर नगर में लिंक रोड़ या बायपास बनाए जाने के कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब तमाम कयास धरे के धरे रह गए हैं। गोपनीय तरीके से प्राधिकरण एवं स्थानीय प्रशासन ने हाईवे निर्माण कार्य के प्रथम चरण की गतिविधि करते हुए अलायमेंट तैयार किया जिसे पालखेड़ी से ही मोड़ दिया गया। स्वीकृत अलायमेंट के अनुसार आगर नगर से 8 किमी दूर पालखेड़ी के समीप से हाईवे ग्राम कांकर की भूमि पर होते हुए पुरासाहब नगर की शासकीय एवं निजी भूमि से निकलते हुए आगर कस्बे की भूमि मां तुलजा भवानी माता मंदिर से होकर सारंगपुर मार्ग से निकलते हुए सीधे बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर के सामने से वापस पुराने हाईवे पर मिलेगा।