24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरीर में कहीं भी दर्द हो या हो खून की कमी इस फल को हफ्ते भर खा लीजिए,खून हो जाएगा लबालब

शरीर में कहीं भी दर्द हो या हो खून की कमी इस फल को हफ्ते भर खा लीजिए,खून हो जाएगा लबालब

3 min read
Google source verification
dragon fruit

शरीर में कहीं भी दर्द हो या हो खून की कमी इस फल को हफ्ते भर खा लीजिए,खून हो जाएगा लबालब

आगर मालवाः अगर आपके शरीर में कहीं भी कमजोरी के कारण किसी तरह का दर्द या फिर खून की कमी हो गई हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे फल की जानकारी देंगे जिसका सिर्फ एक सप्ताह सेवन करना आपके लिए बहुत लाभकाी साबित होगा। बीमारियों से लड़ने में सक्षम यह फल आपके शरीर में खून की कमी को दूर कर देगा। इसका नाम ड्रैगन फल है। वैसे तो इस फल काम थोड़ डरावना है लेकिन, इसके नाम का प्रभाव शरीर में में पनपने वाली बीमारियों पर ज्यादा है। हालांकि, यह इस फल की खेती आमतौर पर भारत में नहीं होती, लेकिन एक हर्बल मेडिसिन बनाने वाली कंपनी जल्द ही इसे जैविक रूप से मध्य प्रदेश में इसकी खेती करने वाली है। हालांकि, अभी खेती की जगह का चयन नहीं किया गया है। क्योंकि, इसकी खेती के लिए क्लाइमेट का परिपूर्ण होना बहुत ही आवश्यक है। कंपनी ने इस फल की खेती के लिए मध्य प्रदेश का चयन किया ही इसलिए ह, क्योंकि, यहां का वातावरण बहुत हद तक इस फल की खेती के लिए अनुकूल है। इसलिए यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि जल्द ही एमपी के बाज़ारों समेत भारत के अन्य बाजारों में नज़र आने लगेगा।

यह पोषक तत्व होते हैं इसमें मौजूद

यह फल दिखने में आप को बाहर से थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन अंदर से उतना ही मुलायम और स्वादिष्ट होता है। इस फल में काई पोषक तत्व होते हैं, जैसे एंटीऑक्सिडेंट, फाइबर, विटामिन C, प्रोटीन और कैल्शियम इसमें भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर की कई तरह की बीमारियों से सुरक्षा करते हैं। ड्रैगन फल में बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोटीन होता है, जो शरीर से बीमारियों को दूर रखने में काफी कारगर होते हैं।

इन बीमारियों से लड़ने की रखता है क्षमता

इस फल की खूबी है कि, यह फल पाचन तंत्र को मज़बूत करता है, स्किन की समस्याओं से छुटकारा दिलाता है, कैंसर से लड़ने में बड़ा कारगर है, बालों को लंबे समय तक सुरक्षित रखता है, खून की कमी को दूर करता है और जोड़ों के दर्द में बहुत लाभकारी है। यानी कुल मिलाकर यूं कहें कि, भारत के लोगों में आमतौर पर होने वाली हर बीमारी से लड़ने की क्षमता रखता है। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से ग्रस्त हैं और नियमित रूप से इस फल का सेवन करते हैं, तो आप भी जल्द ही इन समस्याओं से निवारण पा सकेंगे। ड्रैगन फल हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को संतुलित रख हमारे दिल को स्वस्थ रखता है और मजबूती देता है। जिससे हार्ट संबंधी समस्याएं दूर रहती हैं। इसके अलावास रोज़ाना इसका जूस निकालकर बालों में लगाना भी काफी लाभकारी है, इससे बाल सफेद नहीं होंगे और झड़ेंगे भी नहीं।

क्रीम की तरह भी किया जाता है इस्तेमाल

इस फल को एक्सटरनली यूज भी किया जा सकता है, जैसे हम किसी क्रीम को करते हैं। अगर आपके चेहरे पर कील-मुंहासे या कोई स्किन संबंधित समस्या है तो प्रतिदिन इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से कील-मुंहासे, फोड़े-फुंसियां खत्म हो जाते हैं। साथ ही चेहरे का निखार भी बढ़ता है। इस फल में काफी मात्रा में फाइबर होता है, जो शरीर में शुगर को संतुलित रखकर शरीर में हर चीज़ का संतुलन बनाए रखता है। यानी इस फल के बारे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, यह नियमित इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को लंबे समय तक जवान बनाए रखता है।