22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक का टिकट दिलाने के नाम पर 1.37 करोड़ की ठगी,सपा युवजन सभा का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुका है आरोपी

यूपी में समाजवादी पार्टी से विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए ऐंठ लेने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आगरा के सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

anoop shukla

May 11, 2025

विधायक का टिकट दिलाने के नाम पर आगरा में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अनूप यादव ने सपा युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव पर विधायक का टिकट दिलाने के नाम पर 1.37 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: जमीन घोटाले की गूंज, समाजवादी पार्टी ने रिहाना बी को प्रदेश सचिव पद से हटाया

वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट दिलाने के नाम पर लिए करोड़ों रुपए

पीड़ित अनूप का कहना है कि वर्ष 2020-21 में गोरखपुर में उनकी बृजेश यादव से मुलाकात हुई थी। इसी बीच वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई बृजेश ने विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने का झांसा देकर बड़ी रकम ले ली। जब विधायक का टिकट नहीं मिला तब अनूप यादव के मुताबिक, जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो बृजेश ने सिर्फ 7 लाख रुपए लौटाए। इसके बाद 50 लाख रुपए के चेक दिए, जो बाउंस हो गए। फिर मार्च 2024 में कमलेश इंटरप्राइजेज नाम की फर्म से तीन चेक दिए गए, लेकिन ये भी बाउंस हो गए।

पैसे वापस मांगने पर मिल रही है धमकी, आगरा पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

पीड़ित का कहना है कि आरोपी अब समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गया है। जब भी वह पैसे मांगते हैं, बृजेश यादव उन्हें खुलेआम धमकी देता है। मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त आगरा से की गई, जिनके निर्देश पर थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर नीरज शर्मा के मुताबिक आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।