
आगरा। शादी के 10 दिन बाद ही नवविवाहिता के पति के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने नवविवाहिता के बारे में ऐसी टिप्पणी कीं, कि ससुरालीजन परेशान हो गए। युवती को जब इस बारे में जानकारी हुई, तो उसके होश उड़ गए। फोन करने वाला 12वीं का छात्र निकला, जो उसे जानता था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया।
ये है मामला
मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है। इसी क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी आठ नवंबर को दिल्ली के युवक से हुई थी। थाना हरीपर्वत पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवती के पति के मोबाइल पर पिछले कई दिनों से एक कॉल आ रहा था। ये फोन कॉल करने वाला युवक 12वीं कक्षा का छात्र है। फोन कर वो युवती के चरित्र पर सवाल उठा रहा था। पति ने जब इस बारे में युवती को बताया तो उसके होश उड़ गए। युवती ने पति को सच्चाई बताई, कि आरोपी युवक उसे काफी समय से परेशान कर रहा था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। छात्र युवती को पहले से जानता था। युवती को बार बार फोन कर परेशान करता था, जिसके बाद युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी छात्र ने उसके पति का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर पति को फोन करना शुरू कर दिया। हरीपर्वत पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक युवती की शादी तुड़वाने की कोशिश कर रहा था। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Published on:
20 Nov 2019 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
