9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शादी के 10 दिन बाद नई दुल्हन के पति के मोबाइल पर आया फोन, 12वीं का छात्र बोला आपकी पत्नी से…, इसके बाद जो हुआ…

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 20, 2019

आगरा। शादी के 10 दिन बाद ही नवविवाहिता के पति के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने नवविवाहिता के बारे में ऐसी टिप्पणी कीं, कि ससुरालीजन परेशान हो गए। युवती को जब इस बारे में जानकारी हुई, तो उसके होश उड़ गए। फोन करने वाला 12वीं का छात्र निकला, जो उसे जानता था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - Weather Alert: कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाएं तैयार, मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन में बदल जायगा पूरी तरह मौसम

ये है मामला
मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है। इसी क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी आठ नवंबर को दिल्ली के युवक से हुई थी। थाना हरीपर्वत पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवती के पति के मोबाइल पर पिछले कई दिनों से एक कॉल आ रहा था। ये फोन कॉल करने वाला युवक 12वीं कक्षा का छात्र है। फोन कर वो युवती के चरित्र पर सवाल उठा रहा था। पति ने जब इस बारे में युवती को बताया तो उसके होश उड़ गए। युवती ने पति को सच्चाई बताई, कि आरोपी युवक उसे काफी समय से परेशान कर रहा था।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। छात्र युवती को पहले से जानता था। युवती को बार बार फोन कर परेशान करता था, जिसके बाद युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी छात्र ने उसके पति का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर पति को फोन करना शुरू कर दिया। हरीपर्वत पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक युवती की शादी तुड़वाने की कोशिश कर रहा था। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।