14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में मिला लापता हुआ जूनियर जिला केसरी त्रिभुवन यादव

परिवार लेकर लौटा किशोर, पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी, दिल्ली पहुंचने का खुलेगा रहस्य

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Apr 22, 2018

agra police ssp amit pathak

आगरा। घर से अखाड़े में जाने के लिए निकला जूनियर जिला केसरी त्रिभुवन यादव 20 घंटे के बाद दिल्ली में मिला। त्रिभुवन के मिलने की सूचना दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात बाह के एक युवक ने फोन कर दी। त्रिभुवन के सकुशल होने की सूचना पर परिवार में खुशियां लौट आईं। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर त्रिभुवन को लेने के लिए परिवार के सदस्य तुरंत रवाना हुए। पुलिस त्रिभुवन के दिल्ली पहुंचने की पड़ताल करेगी। बता दें कि त्रिभुवन हर रोज घर से पहलवानी करने के लिए अखाड़ा जाता है। लेकिन शनिवार को सुबह लापता हो गया था।

शनिवार को लापता हो गया था
थाना ताजगंज कहरई मोड़ रश्मि बिहार में बरौली अहीर स्थित अखाड़े जाने के लिए सत्यप्रकाश पहलवान का 14 वर्षीय पुत्र त्रिभुवन शनिवार को लापता हो गया था। थाना ताजगंज पुलिस किशोर की तलाश में जुटी थी। परिवार का रो रोकर बुरा हाल था। त्रिभुवन की तलाश में पुलिस ने रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे, जिसमें 5.20 मिनट पर वो दौड़ लगाने के लिए निकला था। लेकिन बाद में कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए काफी प्रयास किए। देर रात त्रिभुव के दिल्ली में होने की सूचना वहां तैनात एक युवक ने दी। जिसके बाद बेटे को लेने के लिए परिवार दिल्ली रवाना हुआ। त्रिभुवन के पिता सत्यप्रकाश ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके अखाड़े में बाह का एक युवक आया था जो दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग में तैनात है। उसने त्रिभुवन को पहचान लिया और उन्हें फोन किया। इसके बाद परिवार उसे लेने के लिए दिल्ली पहुंचा।

दो लोग लेकर गए
त्रिभुवन के परिवार का कहना है कि त्रिभुवन को दो लोग मिले, जिन्होंने उसे कुछ सुंघा दिया और उसके बाद उसे कुछ याद नहीं है। उसके दिल्ली पहुंचने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर सकती है। फिलहाल परिवार खुशियां मनाने में जुटा है लेकिन, पुलिस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।