
15 years old Vehicles
आगरा। नए साल में आपको बड़ा झटका मिलने जा रहा है। जिनके पास 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहन हैं, वो इन्हें सड़कों पर नहीं दौड़ा सकेंगे। ताज ट्रिपेजियम जोन के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। नए साल 2018 में ऐसे 66 हजार वाहनों को शहर से बाहर कर दिया जाएगा। आरटीओ कार्यालय ने ऐसे वाहन स्वामियों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है।
प्रदूषण से बचने के लिए ये कदम
ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है। टीटीजेड में हर वर्ष 20 हजार से अधिक वाहन सड़कों पर बढ़ जाते हैं, जिससे प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में 15 वर्ष से अधिक पुरान वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला टीटीजेड की बैठक में लिया गया है। ऐसे वाहनों का री रजिस्ट्रेशन विभाग ने पहले ही बंद कर दिया है। परिवहन विभाग ने आगरा , फिरोजाबाद, हाथरस और मथुरा क्षेत्र में ऐसे वाहनों को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है।
सूची हुई तैयार
परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन स्वामियों की सूची तैयार कर ली है। कुल 66 हजार वाहनों में से 12 हजार चार पहिया वाहन और 700 ट्रैक्टर हैं। इसके अतरिक्त वाहन दो पहिया हैं। इन वाहन स्वामियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरआई सुधी वर्मा ने बताया कि नए साल में ये वाहन शहर की सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे। नोटिस के बाद सात दिन का समय दिया जाएगा, जिसके बाद प्रवर्तन दल इन पर कार्रवाई करेंगे।
किसानों पर आफत
इस फैसले से सबसे अधिक आफत किसानों के लिए होगी। क्योंकि 700 ट्रैक्टरों पर ये कार्रवाई होनी है। सूत्रों की मानें, तो ये सभी ट्रैक्टर कृषि प्रयोग वाले हैं। किसानों की मानें, तो 15 वर्ष में ट्रैक्टर का कुछ भी नहीं बिगड़ता है। ऐसे में पुरान ट्रैक्टर हटाकर नया ट्रैक्टर उनके लिए खरीदना भी बेहद मुश्किल है।
ये भी पढ़ें -
2019 में भाजपा को पटखनी देने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा दांव, विरोधियों के उड़े होश
Published on:
19 Dec 2017 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
