
पकड़े जाने के डर से किडनेपरों ने मासूम की कर दी हत्या, कर्ज चुकाने के लिए मांगी गई थी 6 लाख की फिरौती
जिले में एक दर्दनाक कांड हुआ है , यहां के थाना बाह में 5 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम न मिलने बच्ची की हत्या कर दी। गांव के ही पांच लोगों ने अपहरण और हत्या की पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। बाह के फरैरा थाना क्षेत्र में 18 मार्च को घर के बाहर खेल रही पांच साल की बच्ची पल्लवी लापता हो गई थी।
घरवालों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। बताया गया है कि इसके बाद परिजनों के बाद फिरौती की रकम के लिए फोन आया। अपहरणकर्ताओं ने उनसे 6 लाख रुपए की मांग की। पुलिस को सूचना देने या रुपए न देने पर बच्ची को मौत के घाट उतारने की धमकी दी थी। परिजनों ने पुलिस को इसकी परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने मोबाइल नंबर को लोकेशन निकालवा कर आरोपियों की तलाश की। बुधवार को दो युवकों को हिरासत में लिया। जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि बच्ची की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया है। उनकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है।
आरोपियों ने बताया कि उन पर कर्जा था। इसलिए उन्होंने अपहरण के बाद फिरौती की साजिश रची थी। एक आरोपी बच्ची के गांव का ही रहने वाला है। जब उसका लगा कि पुलिस को सूचना मिल गई है तो उन्होंने पकडे़ जाने के डर से बच्ची की हत्या कर लाश फेंक दी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
Published on:
20 Mar 2024 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
