
अलीगढ़में सिर्फ 20 रुपये के लिए 6 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई।
UP News: अलीगढ़ में एक युवक ने सिर्फ 20 रुपये के लिए अपने पड़ोसी की बच्ची की हत्या कर दी। आरोपी ने बच्ची को रुपये देकर पान मसाला लाने भेजा था, लेकिन बच्ची दुकान से चिप्स लेकर आ गई। इस बात से गुस्साए आरोपी ने पहले तो बच्ची को पीटा, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला अलीगढ़ कोतवाली थाना इलाके के तुर्कमान गेट के पास का है। पुलिस के अनुसार, एक बच्ची मंगलवार रात को लापता हो गई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। इस दौरान एक कैमरे में बच्ची नजर आई, जिसमें वह अपने पड़ोस वाले घर में घुसते हुए तो दिखी, लेकिन वापस आते नजर नहीं आई। संदेह होने पर पुलिस ने पड़ोसी की घर की तलाशी कराई तो बच्ची का शव बरामद हुआ।
पहले बच्ची को पीटा फिर गला दबाया
पुलिस ने पड़ोसी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस को बताया कि बच्ची को 20 रुपये देकर दुकान पर पान मसाला लेने के लिए भेजा था। लेकिन बच्ची उस पैसे से चिप्स खरीद लाई थी। इसके लिए उसने बच्ची को डांटा तो वह बहस करने लग गई। ऐसे में उसने पहले बच्ची को पीटा और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।
शव को ठिकाने लगाने से पहले पहुंची पुलिस
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बच्ची के शव को ठिकाने लगाने ही वाला था कि पुलिस बच्ची की तलाश करते उसके घर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
Updated on:
28 Sept 2023 08:58 am
Published on:
28 Sept 2023 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
