
ताजमहल
Good News: इस तरह पूर्व के अधिसूचित 168 गावों को जोड़कर एडीए का विस्तार 245 गांव (नगर क्षेत्र के अतिरिक्त) तक हो जाएगा। इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में शामिल 37 गांवों को एडीए की सीमा से बाहर करने के प्रस्ताव को भी मान लिया गया है। बोर्ड से स्वीकृत प्रस्ताव को शासन में भेजा जाएगा। बैठक में ग्वालियर रोड टाउनशिप के साथ मुडहेरा के पास करीब 88 हेक्टेयर भूमि की खरीद कर वहां लाजिस्टिक हब को योजना को पर सहमति बनी है।
बोर्ड ने सीमा विस्तार के साथ-साथ मास्टर प्लान 2031 के ड्राफ्ट को भी फाइनल कर दिया है। शासन की ओर कुछ आपत्तियां आई थी। उनका निस्तारण के करने के बाद बोर्ड समक्ष मास्टर प्लान का प्रस्ताव पेश किया था। मंडलायुक्त के कुछ सामान्य संशोधनों के साथ मास्टर प्लान के ड्राफ्ट को शासन में प्रजेंटेशन के लिए भेजने के लिए सहमति दे दी है। वर्ष 2024-25 का लगभग 1805 करोड़ के बजट को पहले ही मंजूरी दे दी गई थी। आज इसकी प्रगति पर चर्चा करते हुए आय के विषय में पूछा गया।
विप्रा की सीमा विस्तार योजना के तहत दक्षिणी बाईपास (एनएच-19, दिल्ली हाइवे से ग्वालियर रोड तक) पर पड़ने वाले सभी गांवों को सीमा विस्तार में सम्मिलित किया गया है। वर्तमान में एडीए के विकास क्षेत्र की पश्चिम दिशा में दक्षिण बाईपास रोड पर है, जो एनएच-19 दिल्ली कानपुर रोड से शुरू होकर ग्राम-ककुआ में एनएच-44 ग्वालियर रोड पर मिलता है। तथा वर्तमान में एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन इनर रिंग रोड सेक्शन (ग्राम देवरी से ककुआ तक ग्वालियर रोड पर) से इन्टीग्रेट होता है। दक्षिण बाईपास के दोनों ओर के कुल 35 गांवों को शामिल किया गया है।
● किरावली सदर
● एत्मादपुर
● फतेहाबाद
● खेरागढ़
Updated on:
12 Jun 2024 10:24 am
Published on:
12 Jun 2024 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
