31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ATM में मदद लेना पड़ गया भारी, खाते से निकाले 85000 रुपए, ऐसे की हेराफेरी

एटीएम से पैसे न निकलने पर एटीएम में खड़े युवक की मदद लेना एक ग्राहक को भारी पड़ गया। एटीएम से पैसे नही निकले तो एटीएम में खड़े युवक ने मदद करने की बात कही थी। फिर हेराफेरी कर दी।  

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Prateek Pandey

Dec 04, 2023

fraud_in_atm.jpg

ATM में मदद लेने के चक्कर में युवक ठग लिया गया। अनजान युवक से मदद लेने के कुछ देर बाद ही युवक के खाते से 85000 निकल गए यह मैसेज आते ही पीड़ित के होश उड़ गए। वह भागा भागा अपनी बैंक पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी जुटाई तो पता चला कि ककुआ स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकाले गए हैं।

पीड़ित ने तुरंत एटीएम ब्लॉक कराया और पुलिस के पास शिकायत करने के लिए पहुंचा लेकिन पीड़ित यहां भी पुलिस का शिकार बन गया पुलिस ने तहरीर नहीं ली और उसे टहलाती रही बाद में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर पीड़ित की तहरीर ली गई। शातिर युवक एटीएम के सीसीटीवी में कैद हुआ है।

दरअसल यह पूरा मामला थाना सदर के चौकी बुंदू कटरा इलाके का है। पीड़ित महमूद रजा नैनाना जाट का रहने वाला है। पीड़ित के के अनुसार वो 22 नवंबर की शाम रोहता पीएनबी बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने के लिए गया था। एटीएम से पैसे नही निकले तो एटीएम में खड़े युवक ने मदद करने की बात कही। पीड़ित उसके झांसे में आ गया और उसने एटीएम दे दिया।
थोड़ी देर बाद उसने एटीएम लौटा दिया और यह कहकर चला गया कि 15 मिनट बाद एटीएम चालू हो जाएगा और आपके पैसे निकल आएंगे। कुछ देर बाद ही उसके पास मैसेज आया कि अकॉउंट से 85 हजार रुपये निकल गए है। उसने अगले दिन जानकारी जुटाई तो पता चला कि ककुआ क्षेत्र के एटीएम से पैसे निकाले गए है।

पैसे निकलने पर पीड़ित को एटीएम बदले जाने की जानकारी हुई। उसने तुरंत बैंक में शिकायत कराकर एटीएम ब्लॉक कराया और तुरंत बुंदु कटरा पुलिस चौकी पहुँचा लेकिन पुलिस में कोई सुनवाई नही की। लगभग 5 से 6 दिन बीत जाने पर थाना सदर इंस्पेक्टर से शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन सीसीटीवी उसके दो दिन बाद निकलवाये।
अब पुलिस उस मामले में ढीला रवैया अपनाए हुए है।बैंक के सीसीटीवी में शातिर कैद हुआ है। शातिर अपराधी पीड़ित के साथ खड़ा हुआ है। सीसीटीवी में शातिर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है लेकिन पुलिस अभीतक शातिर युवक के पास तक नही पहुँच पाई है।


प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट