30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैग खोलते ही CISF जवानों के उड़ गए होश, 10 लाख रुपए से भरा बैग ताजमहल में भूल गया था पर्यटक

आगरा में ताजमहल देखने आए एक पर्यटक अपना 10 लाख रुपए से भरा हुआ बैग भूल गया। जैसे ही बैग सीआईसीएसफ जवानों के हाथों लगा तो तुरंत ही पता लगाकर उसे सौंप दिया गया। इसके बाद पर्यटक खुशी से झूम उठा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Anand Shukla

Dec 20, 2023

agra.jpg

10 लाख रुपए से भरा बैग वापस पाकर खुशी से झूम उठा पर्यटक।

दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल का दीदार करने हर रोज हजारों सैलानी आगरा आते हैं। मंगलवार को एक पश्चिम बंगाल टूर ऑपरेटर अपना नोटों से भरा बैग ताजमहल के अंदर ही भूल गया। ताजमहल बंदी के समय पुरातत्व विभाग और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारियों को बैग मिला। जैसे ही बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें भारतीय और विदेशी मुद्रा के नोट भरे पड़े थे।

इसके बाद तुरंत ही कर्मचारियों ने संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेई को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से पर्यटक को ढंढ़ा गया और सत्यापन करने के बाद नोटों से भरा बैग उसे सौंप दिया गया।

पश्चिम बंगाल से घूमने आया था पर्यटक
पश्चिम बंगाल से घूमने आए पर्यटक दल के टूर ऑपरेटर मंगलवार को अपना रुपयों से भरा बैग ताजमहल परिसर में भूल गए। शाम करीब 5.15 बजे ताजमहल से बाहर आने के बाद अचानक पर्यटक को बैग की याद आई। तत्काल ही वो वापस लौटा लेकिन उसे इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उसका बैग वापस मिलेगा। उसे लगा कि इतनी भीड़ है, कोई न कोई बैग उठाकर ले गया होगा।

इधर जब एएसआई और बीआईएसएफ कर्मियों की नजर बैग लावारिस पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत बैग खोलकर देखा, तो उसमें भारतीय और विदेशी करेंसी के नोट भरे थे। जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये थी। इसके अलावा बैग में कुछ प्रपत्र भी थे। फिर संरक्षण सहायक ताजमहल प्रिंस वाजपेई ने सीसीटी कैमरा फुटेज से पर्यटक की पहचान कराई और उसकी तलाशी की जाने लगी। इसी बीच ताज पश्चिमी गेट पर पर्यटक मिल गया। डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन और जांच के बाद बैग टूअर ऑपरेटर को सौंप दिया गया। बैग मिलने के बाद पर्यटक काफी खुश हुआ और सीआईएसएफ कर्मचारियों की जमकर की तारीफ की।

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में चुनाव कार्यालय के गोदाम में लगी आग, रखी हुई मिली 800 EVM