19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA के समर्थन में 23 को होने जा रही BJP की रैली का विरोध करेगी Aam Admi Party

-भाजपा ध्यान बँटाने के लिए रैली और प्रदर्शन कर रही -नगर निगम में कूड़ा घोटाले को लेकर पुतला फूंका

2 min read
Google source verification
Aam adami party

Aam adami party

आगरा। नागरिकता संशोधन कानून (Citizen amendment act) के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya janata party) 23 जनवरी को कोठी मीना बाजार मैदान में बड़ी रैली करने जा रही है। रैली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आने की संभावना है। आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने रैली के दौरान ही विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। पार्टी का कहना है कि नगर निगम (Nagar nigam) में घोटाला हो रहा है और भाजपा (BJP) को रैली की पड़ी है।

यह भी पढ़ें

छपाक' बहुसंख्यकों के खिलाफ बड़ी साजिश, फिल्म के प्रदर्शन पर आक्रोश, पुलिस अलर्ट

कूड़ा घोटाला
आज आम आदमी पार्टी आगरा महापौर कैम्प कार्यालय सेक्टर 9 के समक्ष महापौर नवीन जैन का पुतला फूंका। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि जहां एक ओर गृहकर के अतिरिक्त यूजर चार्ज के नाम पर जनता से अवैध वसूली की गई, वहीं दूसरी ओर कूड़ा घोटाले को अंजाम दिया गया। जनता के लगभग 36 करोड़ से अधिक पैसे का गोलमाल किया गया। नगर निगम को धोखा दिया गया है। जब तक कमिश्नर इस विषय को गंभीरता से नहीं लेते हैं, जांच नहीं बैठाते हैं तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करते हैं, तब तक यह विरोध प्रदर्शन चलते रहेंगे।

यह भी पढ़ें

Career Tips: मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर कर सकते हैं कमाई

23 को बड़े पैमाने पर होगा प्रदर्शन

कपिल वाजपेयी ने कहा कि 23 जनवरी, 2020 को कोठी मीना बाजार मैदान में यह विरोध प्रदर्शन बड़े तौर पर किए जाएंगे, ताकि आम जनता के सामने नगर निगम में हुए घोटाले की का पर्दाफाश हो सके। पुतला दहन करते हुए कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया- घोटालेबाजों को सजा दो। आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कपिल वाजपेयी के साथ जेके गुप्ता, रवि राकेश, अंकित, बबलू ,मीणा विमलेश, शिवम,राजू, रोहित दीपक, मोनू और चुन्नीलाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

World Hindi Day 2020: खिचड़ी भाषा सीख रहे युवा, केन्द्रीय हिंदी संस्थान की कुलसचिव ने बताया कि अंग्रेजी के पीछे न लगायें दौड़

रैलियों में भी घोटाले का हिस्सा

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कपिल वाजपेयी ने कहा पिछले दिनों भी जितनी भी स्वच्छता के नाम पर रैलियां की गईं, होर्डिंग लगाए गए हैं, वह सब इसी घोटाले के हिस्से के रूप में हैं। इन सबकी जांच होनी चाहिए। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। वर्तमान भाजपा की सरकार ध्यान बंटाने के लिए रैलियों और प्रदर्शनों का सहारा ले रही है। इस पूरे प्रकरण में सबसे ज्यादा नुकसान मोहल्लों में लग रहे कर्मचारियों का हो रहा था। शहर की सफाई व्यवस्था चौपट कर रखी है। ताजनगरी पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र है। उसमें इस प्रकार का घोटाला बहुत निंदनीय है।