1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोल्ड स्टोर संचालकों के लिए बुरी खबर

पहले 252 कोल्ड स्टोर संचालित थे जो अब बढ़कर 265 हो गये है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Feb 22, 2018

Cold storage

Cold storage

आगरा। जिलाधिकारी गौरव दयाल की अध्यक्षता में किसान दिवस पर बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि बिना अनुमति के कई कोल्ड स्टोरेज संचालित हैं। इन कोल्ड स्टोरों पर कार्रवाई की जाय। इस संबंध मेें जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि पहले 252 कोल्ड स्टोर संचालित थे, जो अब बढ़कर 265 हो गये हैं। इनकी अनुमति दी गयी है। इस पर जिलाधिकारी ने कोल्ड स्टोंरों की सूची उन्हें उपलब्ध कराने के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोल्ड स्टोर मालिक किसानों को पक्की रसीद दें व कोल्ड स्टोंरों पर नियमित छापा भी मारा जाय।

लगाए जाएं पोस्टर
जिलाधिकारी ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि वे तहसीलों ब्लॉकों व बीज भण्डार केन्द्रों पर पोस्टर लगायें, जिससे किसानों को बीमा से सम्बन्धित समस्त जानकारी मिल सके। बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें परिवहन भाड़ा की सब्सिडी नहीं मिल पाती है। इस पर जिलाधिकारी ने सचिव, मण्डी को निर्देशित किया कि वे शीघ्र जांचकर इसे निस्तारित करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कृषि अधिकारी राम प्रवेश ने किसान प्रतिनिधियों को कृषक ऋण माफी योजना से सम्बन्धित समस्त आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना से वंचित पात्र किसान 10 मार्च तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को अखबार के माध्यम से प्रचार करने के भी निर्देश दिए, जिससे वंचित पात्र किसान योजना का लाभ उठा सकें।


शीघ्र करें निस्तारण
बैठक में किसान प्रतिनिधि द्वारा ग्राम बिलावती में बिजली बिल न आने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया वे अधिकारी भेजकर जांच करायें तथा बिजली से सम्बन्धित सभी शिकायतों का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित कराएं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित किसानों की सभी शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अवधेश कुमार बाजपेयी, उप निदेशक कृषि वीके सचान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व किसान प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।