
PCS Jyoti Maurya
PCS ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने एक वाट्सएप चैट वायरल किया। होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे और ज्योति मौर्य के वाट्एप चैट था। मनीष दुबे की तैनाती महोबा में है। होमगार्ड कमांडेंट पर ज्योति मौर्य के पति को जान से मारने की साजिश रचने का भी आरोप लगा है। मामले की जांच का जिम्मा डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंपा गया था। जांच रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी गई है। इसमें कमांडेंट मनीष दुबे को दोषी करार दिया गया है। उनके निलंबन और विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुशंसा की गई है।
मंत्री धर्मवीर ने दिये बड़े संकेत
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार को जांच रिपोर्ट मिल गई है। लखनऊ पहुंचने के बाद इस रिपोर्ट को देखकर फैसला लिया जाएगा। मंत्री के बयान से कयास ये लगाया जा रहा है कि आज शाम तक कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया जाएगा।
Published on:
12 Jul 2023 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
